Nirbhik Nazar

सुल्ताना डाकू के जीवन पर आधारित है फिल्म “सुल्ताना द रियल हीरो” नजीबाबाद में हो रही शूटिंग….

नजीबाबाद:  एनआईआईटी कॉलेज में सुल्ताना द रियल हीरो फिल्म का मुहूर्त किया गया सुल्ताना फिल्म नजीबाबाद के मशहूर डाकू सुल्ताना पर फिल्माई गई है बिजनौर निवासी आलोक गोविल के डायरेक्शन में फिल्म बनाई जा रही है जिसमे ताहिर कमाल खान मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे। फिल्म में अंग्रेज मेंम का रोल डॉ राखी अग्रवाल निभा रही है फिल्म के मुहूर्त पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरुण बख्शी मौजूद रहे व बॉलीवुड जगत के कुछ मशहूर हस्तियां भी मौजूद रही। फिल्म जिला बिजनौर में फिल्माई जा रही है जिसमें बिजनौर के बहुत से नए उभरते कलाकारों को मौका दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग नजीबाबाद व आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी फिल्म में सुल्ताना डाकू की मुख्य भूमिका ताहिर कमाल खान निभाएंगे प्रेम चोपड़ा अंग्रेज कमिश्नर और रजा मुराद जमीदार की भूमिका निभाएंगे कार्यक्रम में कलाकारों की ओर से फिल्म के टाइटल सॉन्ग की झलकियां प्रस्तुत की गई जिसे देखकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए फिल्म के निर्देशक आलोक गोविंद ने बताया कि फिल्म 2 साल के अंदर अंदर पूरी की जाएगी तथा नजीबाबाद नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी बड़े पर्दे पर सुल्ताना डाकू के असली जीवन पर आधारित इस पिक्चर से जिले को और क्षेत्र को पूरे देश में नई पहचान मिलेगी।

कार्यक्रम में अभिनेता और गायक अरुण बख्शी ने प्लेटफॉर्म पिक्चर का गीत ठा ठा ठा गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया अरुण बख्शी कई बड़ी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाकर अपनी छाप दर्शकों के दिल में छोड़ चुके हैं। रे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म के बनने से जिले का पूरे देश में नाम रोशन होगा फिल्म निर्माता निर्देशक आलोक गोविल ने बताया कि सुल्ताना डाकू के असली जीवन पर आधारित 4 करोड रुपए की लागत से सुल्ताना द रियल हीरो फिल्म तैयार की जा रही है जिसमें मुख्य भूमिका ताहिर कमाल खान अंग्रेज मैन की भूमिका समाजसेवी तथा चिकित्सक डॉ राखी आनंद अग्रवाल ध्रुव चौहान शिवम कर्णवाल वर्णिका अग्रवाल वाणी अग्रवाल इब्राहिम अबू बकर आदि का फिल्म के लिए चयन किया गया है।

“मैं बिजनौर का रहने वाला नाम मेरा सुल्ताना” इस टाइटल सॉन्ग को केके रंजन ने लिखा है और इस गाने से पूरे देश में बिजनौर का नाम रोशन होगा गाने का बोल और संगीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म में लगभग 5 गीत फिल्माए जाएंगे सरूर लखनवी केके रंजन मरगूब रहमानी के द्वारा लिखे गीतों को गीतकार उदित नारायण विनोद राठौर स्नेह लता अल्तमश फरीदी और शादाब फरीदी अपनी आवाज से सजाएंगे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 0 8
Users Today : 15
Users Last 30 days : 700
Total Users : 69708

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *