Nirbhik Nazar

मुरादाबाद में खुला प्रेम कार्यालय, जानिए क्या है खोलने का मकसद ?

मुरादाबाद: मुरादाबाद में रेलवे की तरफ से कार्यालय खोला गया। जिसका नाम देखकर सभी लोग हैरान हो गए हैं। मुरादाबाद में प्रेम का कार्यालय खुला है। इसका विधिवत उद्घाटन भी हुआ है। लेकिन, यह युवक और युवती के प्रेम करने की जगह नहीं है। बल्कि प्रेम एक रेलवे कर्मचारियों का संगठन है।

प्रेम यानी रेलवे कर्मचारियों की प्रबंधन में भागीदारी है।

ओबीसी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के इस प्रेम कार्यालय का डीआरएम आफिस में मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने फीता काटकर उद्धाटन किया। एसोसिएशन के महामंत्री व मंडल मंत्री एसके यादव ने बताया कि प्रेम का कार्यालय खुल जाने से रेल मंडल भर के आने वाले कर्मचारियों को बैठने की व्यवस्था हो गई है।

ऐसे होगा कर्मचारियों की समस्या का समाधान

कर्मचारी समस्या का समाधान एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिकारियों से मिलकर कराने का प्रयास करेंगे। जिससे बाहर के कर्मचारियों को काम के लिए आफिस का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर एडीआरएम (ओपी) राकेश सिंह, एडीआरएम एनएन सिंह, नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे, उरमू के मंडल मंत्री शलभ सिंह, एसटीएससी एसोसिशन के मंडल मंत्री विनोद कुमार, जितेंद्र सिंह संतराम समेत सभी ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे।

रेल प्रशासन जून में रेललाइन के ऊपर रोड ओवर ब्रिज के लिए सड़क का निर्माण शुरू कर देगा। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 31 मई तक अंतिम गार्डर व प्लेटफार्म बनाने का काम पूरा कर लेगा।

शहर की जाम की समस्या के निदान के लिए कांठ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने के लिए सोनकपुर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बीच मुरादाबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग के ऊपर ब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे कर रहा है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 8 7
Users Today : 2
Users Last 30 days : 636
Total Users : 70287

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *