Nirbhik Nazar

यूपी मे 80 हजार कोटे की दुकानों पर भी होंगी CSC वाली सुविधा, सीएम योगी ने किया ऐलान…

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की करीब 80 हजार कोटे की दुकानों को लोगों की सुविधा के लिए जनसेवा केंद्र (सीएससी) के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के कोटेदारों को उपहार द‍िया। इसके साथ ही सभी कोटेदारों के लाभांश में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि भी की गई। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश के 80 हजार कोटे की दुकानों को सीएससी के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू एवं सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्टेट हेड अखिलेश राय ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद उसकी अदला-बदली की। इसी के साथ कोटेदारों का लाभांश 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा भी की गई। प्रदेश के सभी कोटेदारों को इस कार्यक्रम का भागीदार बनाने के लिए पूरे प्रदेश में इसका सीधा प्रसारण भी किया गया।

कोटेदारों का कमीशन भी बढ़ा

लंबे समय से कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाता है। कोटेदारों द्वारा इसे बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है अब उत्तर प्रदेश में लाभांश को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इसकी घोषणा करेंगे। कोटे की दुकानों पर सीएससी की सुविधा मिलने से कोटेदार सक्षम बन सकेंगे और गांव के लोगों को भी विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी।


कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे एक हजार कोटेदार

एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी गोरखपुर पहुंच चुकी हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रेम रंजन सिंह ने प्रेक्षागृह पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पूर्ति विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में करीब एक हजार कोटेदारों को बुलाया गया है। शेष कोटेदार अलग-अलग जगहों से आनलाइन जुड़ेंगे।

कोटे की दुकान पर भी उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं

आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, पीएम मर्चेंट पेंशन स्कीम फार ट्रेडर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, भारत निर्वाचन आयोग की सेवाएं, पासपोर्ट एवं पैन आवेदन, स्वच्छ भारत अभियान, जीवन प्रमाण, डिजि पे, डिजिटल लिटरेसी, टेली लीगल कंसलटेंशन सेवा, टेली सेंटर एंटरप्रेन्योरशिप, ई कोर्ट सेवाएं, स्किल डेवलपमेंट : स्कीम व पाठ्यक्रम, जाब पोर्टल्स, ई डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज, ई स्टैंप, ई वाहन सारथी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, बैंक मित्र, एसबीआइ, आरआरबीएस, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस की बैंकिंग सेवाएं, इंश्योरेंस सेवाएं, फास्टटैग सेवा, डीजीनेम, सिबिल रिक्वेस्ट, टूर एवं ट्रेवल्स की सेवाएं, यूटिलिटी बिल पेमेंट, स्त्री स्वाभिमान, उत्पाद वितरण, कृषि सुविधाएं, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, आइटी रिटर्न, एलईडी माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सीएससी ई ग्रामीण स्टोर आदि।

मानसरोवर शिव मंदिर के सुंदरीकरण का होगा लोकार्पण

पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए मानसरोवर शिव मंदिर एवं रामलीला मैदान अंधियारी बाग के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में सुंदरीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। मंदिर के सुंदरीकरण पर करीब 6.01 करोड़ रुपये जबकि रामलीला मैदान के सुंदरीकरण पर 1.64 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 0 3
Users Today : 10
Users Last 30 days : 695
Total Users : 69703

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *