Nirbhik Nazar

उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को मिला FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड…

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश का मान देशभर में बढ़ाया है। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( FICCI ) की ओर से पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी केवल खुराना और एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर के राज्यों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन समेत 192 एंट्रीज में उत्तराखंड के दो अधिकारियों ने स्थान बनाया है। पुलिस अधिकारियों की उपलब्धि पर डीजीपी अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित होते पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी केवल खुराना।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। FICCI द्वारा वर्ष 2021 के लिए पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी केवल खुराना को पहला अवार्ड Road Safety & Traffic Management श्रेणी के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए Uttarakhand Traffic Eyes App के लिए दिया गया।

FICCI द्वारा दूसरा अवार्ड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को Cyber Crime Management श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग की पहलों के लिए शुरू किए गए e-Suraksha Chakra 2.0 के लिए दिया गया। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड राज्य में घटित गम्भीर प्रकृति के अपराधों एंव साइबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम हेतु नोडल एजेन्सी के रूप में कार्यरत है। वर्तमान में यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले में भी एसटीएफ लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 3 4
Users Today : 19
Users Last 30 days : 702
Total Users : 69734

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *