Nirbhik Nazar

अंकिता हत्याकांड दुखद, नही बख्शे जायेंगे उत्तराखंड की बेटी के हत्यारे: राष्ट्रीय महामंत्री संगठन

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने उत्तराखण्ड की दिवंगत बेटी अंकिता को भाववीनी श्रद्धांजलि देते हुए आश्वस्त किया कि उत्तराखंड की बेटी के हत्यारों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा । उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शासन प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही को संतोषजनक बताते हुए इस पूरी घटना को बेहद दुखदायी बताया । बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में बी एल संतोष ने दिवंगत अंकिता की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर  उन्होंने कहा अमूमन देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध नही घटते हैं, लेकिन हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले ताकि भविष्य के लिए आपराधिक मानसिकता वाले लोगों में भय व्याप्त हो । शोक सभा में  प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि समूचे सूबे के साथ साथ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस दुर्दान्त घटना से दुखी है। इस घटना से हमें सबक लेते हुए मातृ शक्ति के प्रति अधिक संवेदनशील और सजग रहना होगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा कभी भी ऐसी घटनाओं को प्रश्रय नहीं देती है और अब हमारा प्रयास है, आरोपियों को ऐसी सजा दिलाना ताकि आने वाले दिनों में कोई इस तरह की घटना के बारे में सोच भी न सके।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि देवभूमि में ऐसी घटनाओं का होना अपने आप में बेहद दुखद है । उन्होंने कहा कि हम इस बेटी की आत्मा की शांति की कामना करते है, वहीं शासन प्रशासन से भी आग्रह करते हैं कि दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए। श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा सांसद व पूर्व सीएम डॉ . रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,  विधायक मुन्ना सिंह चौहान, दुर्गेश लाल, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, राम सिंह कैड़ा, श्रीमती शैलारानी रावत, सहदेव पुंडीर, प्रदेश कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, प्रदेश आईटी संयोजक हिमांशु संगतानी, सह संयोजक प्रवीन लेखवार, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 5 0
Users Today : 9
Users Last 30 days : 634
Total Users : 70150

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *