Nirbhik Nazar

सिंगापुर से लालू यादव का VIDEO जारी, हाथ हिलाकर दिये ALL IS WELL के संकेत, किडनी का ट्रांसप्लांट सफल, बेटी ने दी किडनी…देखें VIDEO

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट कर जानकारी दी थी कि दोनों स्वस्थ हैं. अब लालू यादव का एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने हाथ हिलाकर All is well के संकेत दिये हैं. दुआओं के लिए साधुवादः इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने लोगों को उनकी प्रार्थनाओं और दुआ के लिए धन्यवाद दिया था. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में वीडियो क्लीप भी डाला था, जिसमें लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था.

वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने लिखा था-

रोहिणी आचार्य ने लालू को किडनी दान किया

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को एक किडनी दान की है. रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके कई परीक्षण किए. उनके साथ, रोहिणी ने भी डोनर के रूप में परीक्षण किया और डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.

बेटी रोहिणी आचार्या ने की दुआ करने की अपील

रोहिणी आचार्या ने ऑपरेशन से पहले लोगों से अपने पिता लालू यादव के लिए दुआ करने की अपील की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि जिन्होंने लाखों लोगों को आवाज दी है उनके लिए वो लोग आज मिलकर दुआ करें. साथ ही सोमवार सुबह-सुबह लिखा था- “Ready to rock and roll, Wish me a good luck.”

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 8 2
Users Today : 19
Users Last 30 days : 655
Total Users : 70182

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *