Nirbhik Nazar

उत्तराखंड के पुलिस से एके 47 लूटने वाला बदमाश यूपी के पीलीभीत से गिरफ्तार

पीलीभीत: पत्नी का हत्यारोपित और सिपाही की एके 47 रायफल लूटने वाले 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश को जंगल में मुठभेड़ के बाद हजारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरफ से फायरिग में आरोपित और एक सिपाही घायल हुए हैं। लूटी गई एके 47, तमंचा और कारतूस बरामद कर आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार की सुबह पौने नौ बजे के करीब हजारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि 23 अप्रैल को माधोटांडा थाना क्षेत्र के कटकवारा में दबिश के दौरान उत्तराखंड के थाना नानकमत्ता के सिपाही से रायफल लूटने वाला आरोपित राघवपुरी निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सी के छिपा है। जानकारी पर हजारा थाने से 11 सदस्यीय पुलिस टीम को तैयार किया गया। पुलिस ने शारदा नदी के धनाराघाट पुल से दक्षिण- पश्चिम करीब साढ़े तीन किमी दूर कटकवारा के पास स्थित गौढ़ी (पशुशाला) के नजदीक आरोपित की घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरता देख आरोपित ने तमंचे से फायर कर दिया। फायर हजारा थाना क्षेत्र की कंबोजनगर चौकी के सिपाही अरुण के हाथ में लगा, जिससे वह घायल हो गया। जवाब में पुलिस की तरफ से दो राउंड फायर किए गए। एक फायर आरोपित जसवंत के पैर में लगा और वह मौके पर ही गिर गया। इंस्पेक्टर हजारा उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की तरफ से पांच और पीलीभीत पुलिस की तरफ से आरोपित के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल सिपाही और आरोपित को जिला अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल से ही उसे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध शस्त्र बरामद होने और हत्या का प्रयास किए जाने का मुकदमा दर्ज कर किया गया है।


टीम द्वारा बरामद की गई । एके-47 राइफल को यूपी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। वही चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री की तहरीर पर धारा 353, 307, 394 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। राइफल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट , दरोगा नवीन बुधनी, सिपाही हेमचंद्र फुलारा, प्रकाश आर्य आदि शामिल है।थाना अध्यक्ष नानकमत्त कमलेश भट्ट ने कहा कि सरकारी शस्त्र की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। लूटी एके-47 को बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपी जसवंत सिंह जस्सा के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में पत्नी सुखबीर कौर की हत्या में अभियोग दर्ज है जिसपर ढाई हजार का ईनाम है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द करेगी। वहीं आरोपी की इनाम की धनराशि ढाई हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किये जाने को उच्च अधिकारियों से माग की जा रही है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *