देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ही चारधाम यात्रा पर निर्णय लिया जाएगा। अभी चारों धाम के कपाट खुले हुए हैं और वहां पूजा पाठ जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने चार दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार को देहरादून लौट आए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चारों धाम के कपाट खुल गए हैं और पूजा पाठ जारी है। हालांकि सरकार ने अभी चारधाम यात्रा को स्थिगत किया हुआ है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे, उसे देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि मामले अब कम हो रहे हैं तो चारधाम यात्रा शुरू करने की बात उठ रही है। सरकार कोरोना संक्रमण की पूरी स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेगी।