Nirbhik Nazar

पढ़िये झारखंड की ये खबर  “यहां चोरी हो चुकी है, बेकार में मेहनत न करें”

रांची: राजधानी में लोग अब पुलिस से उम्मीद छोड़ने लगे हैं। वे चोरों से गुहार लगाने लगे हैं। घरों के आगे पोस्टर लगाकर लिख रहे हैं। इस घर में पहले ही चोरी हो चुकी है। कुछ नहीं बचा है। बेकामर मेहनत ने करें। राजधानी के पुंदाग इलाके के आधा दर्जनों घरों में लोग इस तरह के पोस्टर लगा चुके हैं। पूछने पर लोगों ने बताया कि एक के बाद एक लगातार चोरी की घटना हो रही है। पुलिस को शिकायत करते हैं तो बस खानापूर्ति कर के छोड़ देते हैं। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। लोगों में न केवल चोरों का डर है बल्कि अब पुलिस से भी विश्वास उठ गया है।

इलाके में लगातार हो रही है चोरी

राजधानी के इस क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद न तो पुलिस इलाके में गश्त लगाती है और न ही चोरों को सलाखों के पीछे ही भेजती है। सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने भगवती नगर के आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया और ताला तोड़कर करीब नगदी समेत आठ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली।

बैंककर्मी के घर में दोबारा चोरी का हुआ प्रयास

पुंदाग के भगवती नगर के रेखा देवी और ग्रामीण बैंक में कार्यरत संजीव खन्ना के मकान में दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।चोरों ने उनके मकान को एक माह पहले भी निशाना बनाया था। इसके बाद बीते शनिवार की रात भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली।

शाम को ससुराल गए रात में सामान ले उड़े चोर

पुंदाग भगवती नगर के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया की वह किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। रात में वह ससुराल में ही रूक गए। पड़ोसियों ने रविवार की सुबह उन्हें यह बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में जब वे घर पहुंचे और भीतर जाकर देखा तो अलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखा दो लाख नगदी और एक लाख के जेवरात गायब हैं. इसके बाद उन्होंने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *