Nirbhik Nazar

मुख्यमंत्री के मुलाकात कार्यक्रमों का दिन व समय तय, हफ्ते में तीन दिन मिलेंगे जनता से

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड 19 महामारी का प्रभाव कम होने के साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकातों के दिन और तारीखें भी तय हो गई हैं। अब मुख्यमंत्री से जब चाहें तब मुलाकात संभव नहीं हो पाएगी। मंत्री, विधायक, नेता, पत्रकार और आम जनता से मुलाकात के दिन तय कर दिए गए हैं। अब हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में मुख्यमंत्री लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुबह 11 से 12 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे।


सुबह कैंट कार्यालय, शाम को सचिवालय में होंगी भेंट

मुख्यमंत्री के प्रतिदिन सुबह के कार्यक्रम व मुलाकात कैंट स्थित कैंप कार्यालय में होंगे। प्रतिदिन दोपहर के कार्यक्रम व मुलाकात सचिवालय स्थित कार्यालय में होगी।

सोमवार से शुक्रवार तक पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे

अपर सचिव मुख्यमंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 9:30 से 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जबकि सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न 12 से एक बजे तक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे तथा अपराह्न एक बजे से दो बजे तक विधायकों से भेंट करेंगे।

बुधवार व शुक्रवार को विधायकों से भेंट नहीं

विधायकों से भेंट कार्यक्रम बुधवार एवं शुक्रवार को नहीं होगा। मुख्यमंत्री अपराह्न चार बजे से साढ़े पांच बजे तक विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण एवं बैठकों में प्रतिभाग करेंगे।

मंत्रियों से भेंट सचिवालयों में होंगी

मुख्यमंत्री के समक्ष दिये जाने वाले प्रस्तुतीकरण एवं बैठकों का आयोजन मंत्रिगणों से भेंट एवं फाइलों का निपटारा सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगा। मंगलवार व गुरुवार को मीडिया से मिलेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार एवं गुरुवार को पूर्वाहन 11 से 12 बजे तक मीडिया से भेंट करेंगे। इस दिन जनता मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।

पहले व तीसरे बुधवार को कैबिनेट होगी

मुख्यमंत्री पहले एवं तीसरे बुधवार को अपराह्न चार बजे से साढ़े पांच बजे तक मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इन दिनों में मंत्रिमंडल की बैठकें होंगी।

शनिवार- रविवार को क्षेत्रीय भ्रमण

मुख्यमंत्री का शुक्रवार अपराह्न में चार बजे के बाद तथा शनिवार एवं रविवार को क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *