देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त छूट की घोषणा करते हुए राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू को 13 जुलाई तक बढ़ा दिया। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा, “COVID-कर्फ्यू को 13 जुलाई, 2021 की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता पर फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी, जबकि वीकेंड पर बाजार बंद रहेंगे। पिछले हफ्ते, राज्य सरकार ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में पांच के बजाय छह दिन खोलने की अनुमति दी थी और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जिम और कोचिंग सेंटरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। होटल, रेस्तरां और सड़क किनारे भोजनालयों को भी उनकी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोलने की अनुमति मिली है।