Nirbhik Nazar

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में निकली बंपर भर्ती, ये है देखें क्या हैं मापदंड

देहरादून: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) ने Assistant Manager & Manager पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तथा सभी पात्रता मापदण्डों को पूरा करते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

Bachelor Degree/ Master Degree या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या – 162 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 155
मैनेजर – 07

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 17-07-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 07-08-021
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इंटरव्यू, एवं परीक्षा में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी |
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)

Gen / OBC: ₹900/-
SC/ST: ₹150/-
PH: ₹150/-

पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.nabard.org/careers-notices1.aspx?cid=693&id=26 देख सकते हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 3
Users Today : 11
Users Last 30 days : 558
Total Users : 76003

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *