रुद्रपुर: पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़े दामों को लेकर आज रुद्रपुर में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला यहां कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल ने खुद को गले-गले तक जमीन में धंसाकर देशभर में लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता नंदलाल ने कहा कि देश के अंदर जीडीपी गिरती जा रही है, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, अन्य जरूरी खाद्य सामग्री महंगी होती जा रही है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है और उसको दो वक्त की रोटी तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में आज उनके द्वारा खुद को गले-गले तक जमीन में धंसाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इसी तरह हर देशवासी को रसातल में धंसने का काम किया है।
कांग्रेसी नेता नंदलाल ने कहा कि देश से मंहगाई को हटाने और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता हथियाने वाली भाजपा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सहित जरूरी खाद्य सामग्री के दाम लगातार बढ़ाने में लगी हुई है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देना तो दूर बल्कि सार्वजनिक उपक्रमों का नीजिकरण कर लोगों के रोजगार छिनने का काम कर रही है। बरहाल कांग्रेसी नेता नंदलाल द्वारा मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ गले-गले तक जमीन में धंसकर अनोखे अंदाज में किया गया यह विरोध प्रदर्शन इस क्षेत्र में अपने आप में एक मिसाल है।