Nirbhik Nazar

“आप” के प्रोग्राम मे मोदी की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाई युवती, फफक कर रो पड़ी स्टेज पर…

नैनीताल: नैनीताल में आम आदमी पार्टी के एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. दरअसल आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नल अजय कोठियाल  ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. लेकिन कार्यक्रम में मौजूद एक लड़की से ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ. पीएम मोदी की बुराई सुनकर वह फफक-फफक कर रोने लगी. जैसे ही कर्नल कोठरियाल मंच से नीचे उतरे एक युवती तुरंत मंच पर पहुंच गई.

एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक युवती ने आप कार्यकर्ताओं के हाथ से जबरन माइक छीन लिया. इस दौरान उनसे कर्नल कोठियाल द्वारा पीएम मोदी की बुराई किए जाने का जमकर विरोध किया. वह पीएम की बुराइयों का विरोध करते हुए मंच पर ही रोने लगी. ये सब देखते ही आप वर्कर्स के हाथ-पैर फूल गए. वहां पर हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मंच पर पहुंचे. काफी कोशिश के बाद लड़की को मंच से नीचे उतारा गया.

‘देशहित में काम कर रहे हैं पीएम मोदी’

उसके रोने को लेकर सवाल किए जाने पर युवती ने कहा कि पीएम मोदी देशहित में काम कर रहे हैं. इसीलिए उनके खिलाफ बोलना उचित नहीं होगा. युवती ने ‘आप’ के कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में राज्य के हित की बात तो नहीं की जाती है, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप ही लगाए जाते है. ‘आप’ की तरफ से कर्नल कोठियाल को सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है. शनिवार को वह मां नैना देवी मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने रोजगार गांरटी यात्रा की शुरुआत की. ‘आप’ रोजगार गांरटी यात्रा उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगी. नैनीताल पहुंचने पर आप कार्यकर्तओं ने कर्नल कोठियाल के स्वागत में बाइक रैली निकाली थी.

‘रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत’

बता दें कि नैनीताल पहुंचने पर कर्नल कोठियाल ने गांधी प्रतिमा और पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने सीएम केजरीवाल के 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने और राज्य के युवाओं को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के वादे को फिर दोहराया.

कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यहां मजबूती से उभर रही है. इसीलिए विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्तासीन पार्टी को राज्य में अपनी जड़ें हिलती हुई दिख रही है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र उस रिपोर्ट को फर्जी बताया, जिसमें दिल्ली को बेरोजगारी वाला राज्य बताया गया है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 0
Users Today : 8
Users Last 30 days : 555
Total Users : 76000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *