Nirbhik Nazar

उत्तराखंड मे इस BJP विधायक का कटा टिकट, मगर विरोध नहीं बल्कि जश्न मना रहे लोग, पढ़िये कारण…

पौड़ी : पौड़ी विधानसभा से यहां के सिटिंग BJP विधायक मुकेश कोली का टिकट कटने पर कई गांवों में जश्न का माहौल हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक सिटिंग विधायक BJP के मुकेश कोली ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया और ना ही कभी ग्रामीणों की समस्याओं पर गौर फरमाया. बता दें कि खराब परफॉर्मेंस के कारण BJP हाईकमान को उनका टिकट काटना पड़ा. वहीं, टिकट कटने पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने जानकारी दी है कि ग्राम प्रधान कई दफा अपने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक मुकेश कोली के पास भी पहुंचे. लेकिन इन समस्याओं पर फिर भी गौर नहीं किया गया. अब सिटिंग विधायक मुकेश कोली को भारी पड़ा और उनका टिकट कट गया. वहीं कांग्रेस भी बाजेपी के सिटिंग विधायक मुकेश कोली के टिकट कटने का कारण विधायक नीधि आंवटन पर लगे 25% कमीश्नखोरी के आरोपों को मानती हैं.

विकास में खराब परफोरमैंस

गौरतलब है कि विकास में खराब परफॉर्मेंस लाना भी इसकी वजह माना जा रहा है. हालांकि, BJP संगठन महांमत्री जगत किशोर बडथ्वाल की मानें तो सिटिंग विधायक को टिकट ना दिया जाना BJP हाईकामन का निर्णय रहा है. वहीं, BJP के विधायक प्रत्याशी राजकुमार पोरी की मानें तो सिटिंग विधायक के तरफ से जो कोई कमी जनता के बीच रह गई, उसे वे विधायक बने तो अवश्य दूर करेंगे.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 9 3
Users Today : 8
Users Last 30 days : 642
Total Users : 70293

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *