Nirbhik Nazar

खटीमा से CM पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी…

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार देर रात कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर कर दी है. इस लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हरीश रावत और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत व उनकी बहू अनुकृति गुसांई का नाम शामिल नहीं है. बता दें इससे पहले  बीजेपी भी अपने प्रतियाशियों की सूची जारी कर चुकी है.

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने रात पौने बारह बजे लिस्ट जारी की. पार्टी ने सभी नौ सिटिंग विधायकों प्रीतम सिंह, मनोज रावत, ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद. हरीश धामी, करन माहारा, आदेश सिंह चौहान और गोविंद सिंह कुंजवाल को उन्हीं सीटों से उतारा है जहां से वे विधायक हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस ने खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी और हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले यशपाल आर्य को बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य को कांग्रेस ने नैनीताल से टिकट दिया है.

इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित को हल्द्वानी से टिकट मिला है. वहीं, रानीखेत से करन माहरा को प्रत्याशी बनाया गया है. कोटद्वार सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी को डा हरक सिंह रावत की जगह टिकट दिया गया है. बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार दोपहर बाद जारी हो सकती है.

ये हैं कांग्रेस के 53 उम्मीदवार 

1- पुरोला (SC)- मालचंद

2-यमुनोत्री- दीपक बिजलवान

3- गंगोत्री- विजयपाल सिंह सजवान

4-बद्रीनाथ- राजेंद्र सिंह भंडारी

5- थराली (SC)- डॉ. जीत राम

6- कर्णप्रयाग- मुकेश सिंह नेगी

7-केदारनाथ- मनोज रावत

8-रुद्रप्रयाग- प्रदीप थपलियाल

9- घनशाली (SC)- दानी लाल शाह

10-देवप्रयाग- मंत्री प्रसाद नैथानी

11- प्रतापनगर- विक्रम सिंह नेगी

12- धनोल्ती- जोत सिंह बिष्ट

13-चक्रता (ST)- प्रितम सिंह

14-विकासनगर- नव प्रभात

15- साहपुर- अर्येंद्र शर्मा

16- धर्मपुर- दिनेश अग्रवाल

17- रायपुर- हीरा सिंह बिष्ट

18- राजपुर रोड (SC)- राज कुमार

19-मसूरी- गोदावरी थापली

20- हरिद्वार- सतपाल ब्रह्मचारी

21-बी.एच.ई.एल, रानीपुर- राजवीर सिंह चौहान

22- भगवानपुर (SC)- ममता राकेश

23-पिरनकलियार- मो. फुरकान अहमद

24-मंगलोर- काजी मो. निजामुद्दीन

25-यमकेश्वर- शैलेंद्र सिंह रावत

26-पौरी (SC)- नवल किशोर

27- श्रीनगर- गणेश गोदियाल

28- कोटद्वार- सुरेंद्र सिंह नेगी

29- धारचुला- हरीश सिंह धामी

30-दीदीहाट- प्रदीप सिंह पाल

31- पिथोरागढ़- मयुख महर

32-गंगोलीहाट (SC)- खाजन चंद्र गुड्डू

33-कापकोटे- ललित मोहन सिंह फर्सवान

34-भागेश्वर (SC)- रंजीत दास

35-द्वाराहाट- मदन सिंह बिष्ट

36-रानीखेत- करण माहरा

37-सोमेश्वर (SC)- राजेंद्र बाराकोटी

38-अल्मोरा- मनोज तिवारी

39-जगेश्वर- गोविंद सिंह कुंजवाल

40-लोहाघाट- कौशल सिंह अधिकारी

41-चंपावत- हमेश खड़कवाल

42- भीमताल- दान सिंह भंडारी

43-नैनीताल (SC)- संजीव आर्या

44- हल्दवानी- सुमित हृदयेश

45- जसपुर- अधेश सिंह चौहान

46- काशीपुर- नारेंद्र चंद्र सिंह

47-बाजपुर (SC)- यशपाल आर्या

48- गदरपुर- प्रेमानंद महाजन

49- रुद्रपुर- मीना शर्मा

50- किछा- तिलक राज बेहर

51- सितारगंज- नवतेज पाल सिंह

52- नानक मट्टा (SC)- गोपाल सिंह राना

53- खटीमा- भुवन चंद्र कापड़ी

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 9 8
Users Today : 13
Users Last 30 days : 647
Total Users : 70298

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *