राजगढ़/मध्यप्रदेश: कहते हैं कि अवैध संबधों की चाह किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर देती है इसके लिए कोई भी कदम उठाने में गुरेज नहीं होती है फिर चाहे किसी अपने की जान भी लेना हो, ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी, लेकिन मामला छिप ना सका। यहां एक महिला ने पहले अपने प्रेमी को घर बुलाकर अपने पति की हत्या करा दी क्योंकि वो इन दोनों के बीच जारी अवैध संबधों के आड़े आ रहा था, ना सिर्फ पति की हत्या कराई बल्कि वहीं लाश के बगल पूरी रात दोनों ने रातभर संबध भी बनाए हालांकि यह हत्यारा प्रेमी जोड़ा पुलिस के चंगुल से बच ना सका। मृत युवक की पहचान 30 साल के राम दिनेश मीणा के रूप में हुई राम दिनेश मीना की हत्या उसके घर में घुसकर की गई थी,पुलिस ने इस मामले में पत्नी पर शक जताया था जो बाद की जांच में सही साबित हुआ।
टूटे हुए फोन से हुआ हत्या का खुलासा
मामले में थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने जब बारीकी से जांच की तो मौके पर उन्हें एक टूटा-फूटा मोबाइल मिला, जिससे उन्हें संदेह पैदा हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल आरोपी महिला ज्योति मीणा ने बताया कि उसके गांव में रहने वाले चेन सिंह लोधा अवैध संबंध थे और उसने एक मोबाइल दे रखा था, जिससे वह अक्सर बात करती थी. एक दिन पति ने उसको बात करते हुए पकड़ लिया और मोबाइल तोड़ दिया. इसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. यह बात महिला ने आशिक चेन सिंह लोधा को बताई तो उसने एक और नया मोबाइल लाकर दे दिया और फिर दोनों ने मिलकर महिला के पति राम दिनेश मीणा की हत्या की साजिश रच डाली.
महिला ज्योति के गांव के एक अन्य व्यक्ति चैन सिंह के साथ अवैध संबंध थे
दरअसल आरोपी महिला ज्योति के गांव के एक अन्य व्यक्ति चैन सिंह के साथ अवैध संबंध थे चेन सिंह ने ही ज्योति को मोबाइल दे रखा था जिसपर बात करते हुए उसके पति ने देख लिया तो मोबाइल तोड़ डाला और पत्नी को कड़ी चेतावनी दी जिसपर उसने इस भयानक हत्याकांड को अंजाम दे डाला।