Nirbhik Nazar

स्कूल मे ही, वार्डन और संचालक के बीच हुई खूब खींचतान, दोनो को थे झण्डा फहराने के अरमान…देखिये पूरा VIDEO

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की है, जहां झंडोत्तोलन को लेकर वार्डन और संचालक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. दरअसल, झंडा फहराने के लिए विद्यालय संचालक और वार्डन दोनों पूरी तैयारी में आए थे. हालांकि, संचालक राजेश कुमार जब झंडोत्तोलन के लिए तैयारी कर रहे थे तो वार्डन श्वेता भारती ने कहा कि झंडा वो फहराएंगी.

दोनों के बीच हुई खूब खिंचतान

इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरीय अधिकारी से पूछने को कहा कि किसे झंडा फहराने का हक है. इसी बीच राजेश ने श्वेता को नजरअंदाज कर झंडे की रस्सी को थाम ली और झंडा फहराने की कोशिश करने लगा. इधर, मौका हाथ से जाता देख श्वेता ने भी रस्सी के एक छोड़ को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के बीच खिंचतान शुरू हो गई.

वार्डन और संचालक के बीच हुई खूब खींचतान

खींचतान का वीडियो हो रहा वायरल

इस खींचचान के बीच झंडा फहर गया. ऐसे में संचालक ने लोगों से राष्ट्रगान गाने को कहा. अब संचालक और वार्डन के झंडोत्तोलन को लेकर हुए इस नोक-झोंक का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा वशीर नवाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में  झंडोत्तोलन का अधिकार मुख्य रूप से संचालक को ही दिया गया गया है. ऐसे में अगर ऐसा हुआ है तो गलत है. हालांकि, वायरल वीडियों के संबंध में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है.

इधर, इस मामले में वार्डन ने पुरैनी थानाध्यक्ष और जिला कार्यलय पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायक की है. पत्र में उन्होंने संचालक पर अवैध रूप से पद पर रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें झंडोत्तोलन से रोकने की जानकारी दी है.

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *