Nirbhik Nazar

“मूल्य आधारित मानवीय जीवन पर एक परिचर्चा” का आयोजन, पाग – डोपटा के साथ सम्मानित की गईं ये हस्तियाँ…

मुजफ्फरपुर: स्टेडियम रोड, हनुमान नगर कालोनी के मंदिर में एक , मिलन सम्मान समारोह सह परिचय, “मूल्य आधारित मानवीय जीवन पर एक परिचर्चा” आयोजित किया गया” जिसके मुख्य वक्ता डा० विनोद शंकर झा, डॉ0 विनोद शंकर झा एवं अध्यक्ष, विश्वविद्यालय व राजनीति विज्ञान विभाग, बी. आर. ए. जो विश्वविद्‌द्यालय मुजफ्फरपुर से अवकाश ग्रहण कर मधुबनी मे रह रहे हैं।

उन्होंने विषय-वस्तु, पर सारगर्मित बातों का जिक्र किया। पुरातन समय खासकर प्राचीन भारत मे मानवीय मूल्य अपनी पराकाष्ठा प्रथा पर था। वेद, आरण्यक ग्रन्य, भागवत गीता, रामायण आदि अनेक ग्रन्थों में वर्णित है कि उस समय का समाज  मानवीय मूल्य से अधिकांशत: रक्षित था आधुनिक काल में स्वामी विवेकानन्द, लोकमान्य तिलक, गोखले, लोहिया, अटल बिहारी वाजपेयी आदि लोगों ने न सिर्फ मानवीय मूल्य से भारतीयों को उद्देशित किया साथ ही ब्रिटिश गुलामी से भारत को मुक्त भी किया। परन्त, आज के दिन में मानवीय मूल्य के क्षरण के कारण समाज दुर्दशा के दौर से गुजर रहा है।

यद्यपि राष्ट्र और राज्य स्तर पर गणमान्य व्यक्ति और कुछ शासक इस क्षरण को रोकने हेतु प्रयासरत है। प्रथम सत्र की अध्यक्षता मे अवकाश प्राप्त अभियंता अमृत मारल्य नया और द्वितीय सत्र की अध्यक्षता विख्यात प्राचार्य प्रोफेसर सी. बी. सिंह ने की। सम्पूर्ण समारोह की सफलता का श्रेय संयोजक अमरेश मिश्र को है।

विभिन्न क्षेत्र के लोगों को पाग – डोपटा के साथ सम्मानित किया गया

शिक्षा क्षेत्र से प्रोफेसर एन. मे मालिक, प्रोफेसर सी.बी.सिंह, डी. पी. ओ. नवीन चन्द्र को आदि, सेवा सेवा से घनेजय झा, अमरनाथ झा, आदि  इंजिनियरिंग से मदन चन्द्र ठाकुर,  अविनीश मिश्र, अर्चना शंकर (महिला) आदि, बैंकिंग सेवा में क्षेत्र से उच्चपदस्थ से अवकाश प्राप्त गोपाल जी, हेमकर झा, चन्द्रभूषण रमण आदि इंश्योरेंस सेवा से भी काशीनाथ, बरिष्ठ नागरिक क्षेत्र से हरिशंकर झा,  विद्यापति झा, प्रमोदनन्द आदि को पाग – डोपटा के साथ सम्मानित किया गया।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 1 1
Users Today : 18
Users Last 30 days : 703
Total Users : 69711

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *