Nirbhik Nazar

देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 117 प्रत्याशी चुनावी दंगल में आमने-सामने, पढ़िये पूरी सूची…

देहरादून: जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 24 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेते हुए चुनाव से हाथ खींच लिए हैं। इस तरह अब 141 प्रत्याशियों में से 117 प्रत्याशी चुनावी दंगल में आमने-सामने हैं। सर्वाधिक सात प्रत्याशियों ने डोईवाला सीट पर नाम वापस लिया है। वहीं, चकराता सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।

नाम वापसी को लेकर सोमवार को सभी सीटों पर रिटर्निग अधिकारी सुबह से ही प्रत्याशियों की बाट जोह रहे थे। हालांकि, कुछ जगह ही नाम वापसी को लेकर गहमागहमी दिखी। अधिकतर सीट पर अधिकांश समय रिटर्निग अधिकारी इंतजार की ही मुद्रा में नजर आए। डोईवाला के बाद सर्वाधिक चार प्रत्याशियों ने सहसपुर सीट पर नाम वापस लिए। रायपुर व राजपुर रोड सीट पर नाम वापसी का आंकड़ा तीन रहा। देहरादून कैंट व ऋषिकेश में दो-दो और धर्मपुर, मसूरी व विकासनगर में एक-एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया।

नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी

डोईवाला सीट

निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष भट्ट, सौरभ थपलियाल, राहुल पंवार, कैप्टन आनंद सिंह राणा (रिटा.), अनुषा मौर्य (आप की डमी कंडीडेट), रजनी रावत व वीरेंद्र सिंह रावत।

सहसपुर सीट

निर्दलीय आकिल अहमद, अनीश, आप के डमी कंडीडेट करसनी दीवान व आजाद रमेश चंद।

रायपुर सीट

निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, जितेंद्र पंत व अब्दुल हमीद।

राजपुर रोड सीट

आम आदमी पार्टी की डमी कंडीडेट तारा देवी, संजय कुमार व विशाल

ऋषिकेश सीट

पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व आम आदमी पार्टी के डमी कंडीडेट मनमोहन सिंह नेगी।

विकासनगर सीट

आप की डमी कंडीडेट सुनीता बंसल

देहरादून कैंट सीट

निर्दलीय चरणजीत कौशल व आम आदमी पार्टी की डमी कंडीडेट आशा आनंद।

धर्मपुर सीट

आम आदमी पार्टी की डमी कंडीडेट सीमा रावत।

मसूरी सीट

निर्दलीय प्रत्याशी पीटर प्रसाद। अब यह है सीटवार प्रत्याशियों की संख्या

सीट, प्रत्याशी

धर्मपुर, 19

रायपुर, 15

डोईवाला, 12

देहरादून कैंट, 12

ऋषिकेश, 12

सहसपुर, 11

विकासनगर, 10

चकराता, 10

राजपुर रोड, 09

मसूरी, 07

कुल, 117

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 2 7
Users Today : 12
Users Last 30 days : 695
Total Users : 69727

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *