Nirbhik Nazar

‘विजय संकल्प सभा’ के सम्बोधन मे पीएम बोले, कांग्रेस की इच्छा नहीं थी की उत्तराखंड बने…

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. संबोधन के दौरान मोदी ने दिवंगत सीडीएस विपिन रावत को नमन किया और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आपको भरोसा देता हूं कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी आपको तेज विकास करने वाली सरकार देगी. 14 फरवरी को जब आप वोट देने जाएं, तो उत्तराखंड के अतीत और भविष्य के विषय में जरूर सोचकर जाएं.”

पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा, “एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया, जबकि दूसरी ओर वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया, जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए. जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? वो लोग कभी नहीं सुधरेंगे.’

पीएम ने कहा, “कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते और कोई दूसरा अच्छा काम कर दे, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है. उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है. इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया, तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इन्होंने उत्तराखंड को पीछे धकेलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया. ये राज्य हमारा बॉर्डर स्टेट है, यहां के गांव दूसरे देश की सीमा से जुड़े हुए हैं, इसलिए यहां का विकास, यहां के लोगों के जीवन के लिए ही नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए भी जरूरी है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हम सत्ता में आए तो हमने मां गंगा के लिए नामामि गंगे अभियान शुरू किया. आज मां गंगा निर्मल हो रही हैं. लेकिन जब ये सत्ता में थे इन्होंने क्या कृत्य किए थे आपको पता है? इन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मां गंगा को नहर घोषित कर दिया था. क्या दुनिया में कोई कल्पना कर सकता है? दुनिया की सबसे विख्यात नदियों में से एक गंगा को कोई नहर घोषित कर दे, ताकि खनन और लूट माफिया अपना खेल-खेल सकें. ये लोग पवित्र देवभूमि में जहर घोलने का काम कर रहे हैं.”

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 2 0
Users Today : 5
Users Last 30 days : 688
Total Users : 69720

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *