Nirbhik Nazar

विपक्ष के गले नहीं उतर रहे एग्जिट पोल के आंकड़े, अखिलेश बोले- सपा गठबंधन 300 सीटें जीत रहा, प्रियंका-शिवपाल ने भी नकारा

लखनऊ: कई एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके है. इसमें साफ हो गया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. लेकिन ये एग्जिट पोल विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. लिहाजा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस एग्जिट पोल को नकार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 300 सीटें जीत रही है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि कि हम इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे.

उत्तरप्रदेश मे 2022 एग्जिट पोल का अनुमान

  • ईटीजी रिसर्च : भाजपा+ 230-245, सपा+ 150-165, कांग्रेस 2-6, बसपा 5-10
  • इंडिया न्यूज : भाजपा+ 222-260, सपा+ 135-165, कांग्रेस 1-3, बसपा 4-9
  • इंडिया टुडेएक्सिस माय इंडिया : भाजपा+ 288-326, सपा+ 71-101, कांग्रेस 1-3, बसपा 1-9
  • न्यूज 24-टुडेज चाणक्या : भाजपा+ 294 (+-19), सपा+ 105 (+-19), कांग्रेस 1 (+-1), बसपा 2 (+-2)
  • न्यूज एक्सपोलस्ट्रैट : भाजपा+ 211-225, सपा+ 146-160, कांग्रेस 4-6, बसपा 14-24
  • रिपब्लिकपी मारक्यू : भाजपा+ 240, सपा+ 140, कांग्रेस 4, बसपा 17
  • टाइम्स नाउवीटो : भाजपा+ 225, सपा+ 151, कांग्रेस 9, बसपा 14
  • जी न्यूजडिजाइन बाक्स्ड : भाजपा+ 223-248, सपा+ 138-157, कांग्रेस 4-9, बसपा 5-11

यूपी में सत्ता पर राज कौन करेगा, ये तो 10 मार्च को ही साफ होगा लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा 288-326 सीटें तक जीत सकती है. वहीं सपा और गठबंधन को 71-101 सीटें तक मिलने का अनुमान है. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चैनल और एजेंसी को धन्यवाद दूंगा कि वह सही परिणाम निकालें. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 300 सीटें जीत रही है. बाकी 10 मार्च को जनता का मत सामने आ ही जाएगा.

एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण में पूर्वांचल की जनता ने बीजेपी का सफाया कर दिया है. सारे चरण मिलाकर सपा और गठबंधन की बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं 2017 और 2019 को भूल चुका हूं. इस चुनाव में जनता ने बुनियादी सवालों को आगे रखा, बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा भी रखा. यूपी का सीएम बनने पर क्या करेंगे वाले सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह जल्दी में नहीं हैं. 10 मार्च का इंतजार करेंगे, फिर बताएंगे.

हमने कड़ा संघर्ष किया, 10 मार्च का इंतजारः प्रियंका 

वहीं Exit poll आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जितना संभव हो सकता था, हमने उतना कड़ा संघर्ष किया. अब हम 10 मार्च का इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे.

भ्रामक और अविश्वसनीय हैं एग्जिट पोलः शिवपाल

वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है. साथ ही कहा कि जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है. प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क और सक्रिय रहें. निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 6 9
Users Today : 6
Users Last 30 days : 642
Total Users : 70169

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *