Nirbhik Nazar

दाल बनाने पर इतनी बढ़ी लड़ाई की पति ने, पत्नी और दो सालों की गोली मारकर कर दी हत्या…

दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली का सुभाष प्लेस इलाका रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी, दो सालों और साले की पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। हमले में आरोपी की पत्नी और दो सालों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साले की पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई।  मोहल्ले वालों ने अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनी तो पुलिस को खबर दी। फौरन पुलिस वहां पहुंच गई। मृतकों की शिनाख्त सीमा (39), दो साले सुरेंद्र (36) और विजय (33) के रूप में हुई है। पैर में गोली लगने के बाद विजय की पत्नी बबीता (33) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।


आरोपी हितेंद्र (40) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है। दरअसल, हितेंद्र की पत्नी छोटी-छोटी बातों पर अपने मायके वालों को घर बुला लिया करती थी। इससे हितेंद्र चिढ़ता था। रविवार को हुई वारदात को उसी का नतीजा माना जा रहा है।  सूत्रों का कहना है कि वारदात के समय हितेंद्र शराब के नशे में धुत था। पुलिस उसका मेडिकल करवाकर पता करने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने वारदात के समय शराब पी हुई थी या नहीं। पुलिस बाकी परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हितेंद्र परिवार के साथ शकूरपुर गांव में चार मंजिला मकान की चौथी मंजिल पर रहता है।

इसके परिवार में पत्नी सीमा यादव के अलावा दो बेटे प्रथम यादव (19) और जय यादव (16) है। हितेंद्र ने मकान की बाकी मंजिलों और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकानों को किराए पर दिया हुआ है। इससे परिवार को लाखों रुपये की आमदनी होती है। इसी से परिवार का खर्चा चलता है। परिजनों ने बताया कि हितेंद्र को शराब पीने की लत है।  इसी वजह से अक्सर उसका पत्नी से छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था। रविवार रात को हितेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। सीमा ने घर में दाल बनाई हुई थी। हितेंद्र ने खाने के बारे में पूछा तो पत्नी ने दाल बने होने की बात बताई। इसी बात पर आरोपी भड़क गया। वह पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा।

सीमा ने भी छत पर जाकर अपने भाइयों को कॉल कर दिया। कुछ ही देर बाद हितेंद्र के साले सुरेंद्र, विजय और विजय की पत्नी बबीता व सीमा की मां कृष्णा वहां पहुंच गए। परिवार अभी हितेंद्र से बातचीत कर ही रहा था कि अचानक वह तैश में आ गया। वह तुरंत अपने कमरे में गया और वहां से अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाया। आते ही उसने पत्नी व उसके घर वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में सीमा, सुरेंद्र, विजय और बबीता को गोलियां लगी, जबकि सीमा की मां कृष्णा बाल-बाल बच गई। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां भागे। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। सभी चारों घायल खून से लथपथ पड़े हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सीमा, सुरेंद्र, विजय को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बबीता का पैर में गोली लगने के बाद इलाज जारी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि सीमा छोटे-छोटे झगड़े के दौरान अपने घर वालों को घर पर बुला लेती थी। इससे हितेंद्र बुरी तरह चिढ़ता था। माना जा रहा है कि इसी वजह से गुस्से और शराब के नशे में उसने वारदात को अंजाम दिया। क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस बाकी परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

हितेंद्र का अपनी पत्नी से अकसर झगड़ा होता था। उसकी पत्नी अपने मायके वालों को शिकायत कर देती थी। इस बात से हितेंद्र काफी नाराज रहता। रविवार रात ससुराल वालों के आने के बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने सभी को गोली मार दी।

उषा रंगनानी, पुलिस उपायुक्त, उत्तर पश्चिम जिला

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 8 5
Users Today : 2
Users Last 30 days : 638
Total Users : 70185

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *