बाराबंकी: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बाराबंकी पहुंचकर देवा शरीफ मजार पर माथा टेका. इस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा राजनीति चर्चाओं में चल रही फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के बारे में पूछा गया. जिस पर बयान देते हुए उन्होंने बड़ा आरोप लगाया. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि इस फिल्म के जरिए मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है.

अक्सर दरगाह पर जियारत करने आते हैं अजीज कुरैशी
यूपी और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बाराबंकी जिले के देवा में हाजी वारिस अली शाह और फतेहपुर के मझगंवा शरीफ मजार पर जियारत करने पहुंचे थे. अजीज कुरैशी अक्सर यहां दरगाह पर जियारत करने आते रहते हैं. जियारत करने के बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे बात की. मीडिया कर्मियों ने कहा कि यहां आने का उद्देश्य क्या था, तो उन्होंने कहा कि हम देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए यहां दुआ करने आते हैं.
द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले?
जब मीडिया कर्मियों ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी से फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के बारे में हो रही राजनीति और चर्चाओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को तोड़ भगाने के लिए कुछ ताकतें हमेशा तैयार रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह फिल्म मुसलमानों को कत्लेआम कराने की साजिश है. वहां आतंकवादियों ने 50 हजार मुसलमानों को भी मारा, लेकिन फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में ऐसा नहीं दिखाया गया.