Nirbhik Nazar

देवभूमि मे कुट्टू के आटे का कोहराम, 100 लोग बीमार…

हरिद्वार: पहले नवरात्र के दिन कुट्टू के आटे की पकोड़ी खाने से करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। ये लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, और भूपतवाला के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्‍पताल पहुंचकर जाना हाल

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का जिला चिकित्सालय पहुंचकर हाल चाल जाना। भर्ती मरीजों के उचित इलाज के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को बीमार व्यक्तियों की उचित देखरेख और इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर यदि निजी चिकित्सालय में भी मरीजों को भर्ती कराया जाना हो तो तत्काल इसके लिए तैयार रहें।

कुट्टू का आटा खाने से 21 बीमार, छह की गंभीर हालत

लालढांग: नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से श्यामपुर क्षेत्र में 21 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें कांगड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से छह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। खाद्य विभाग ने कुट्टू के आटे के सैंपल ले लिए हैं। सूचना मिलने के बाद श्यामपुर पुलिस भी उन दुकानदारों से पूछताछ कर रही है जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था।

नवरात्रि में अधिकांश लोग व्रत रखते हैं। और फलाहार का सेवन करते हैं। जिसमें मुख्यतः कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है। ऐसे में मिलावट खोर और सक्रिय हो जाते हैं। शनिवार को नवरात्र का पहला व्रत तोड़ने के बाद कई लोग ने कुट्टू के आटे का सेवन किया, जिससे श्यामपुर क्षेत्र में ही करीब 21 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें कांगड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्‍सकों ने छह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। वहीं अन्य का कांगड़ी स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर रात से लेकर रविवार करीब 11 बजे तक भी फूड प्वाइजनिंग के मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी था।

सूचना मिलने के बाद चंडी घाट चौकी इंचार्ज नवीन पुरोहित और कांस्टेबल राजवीर चौहान अस्पताल पहुंचे और मरीजों से उस दुकान के बारे में जानकारी जुटाई जहां से उन्होंने कुट्टू का आटा खरीदा था।

वहीं मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. खगेंद्र का कहना है कि हरिद्वार के श्यामपुर सहित रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी में भी कई लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे सभी दुकानदारों के कुट्टू के आटे के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी ग्रामीण क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं वह जिला अस्पताल आकर अपना इलाज करा सकते हैं। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *