लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा थाना इलाके के अमीना गांव की चर्चित शशि सिंह हत्याकांड की गुथी पुलिस ने सुलझा ली है. चोरी की मंशा से घर में घुसे बदमाशों ने पहचाने जाने पर गला रेतकर उनका क़त्ल कर दिया था. कातिल शराब के नशे में धुत थे. आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला का गला रेत कर हत्या की गई और फिर मृत अवस्था में आरोपियों ने शव के साथ बलात्कार किया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. एक आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक साहू और भोला पासी हैं. दीपक साहू चित्रकूट का और भोला पासी कौशांबी का ही निवासी है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद तीसरे आरोपी मुश्ताक ने महिला के साथ मृत अवस्था में बलात्कार भी किया था और फिर चुपचाप तीनों घर से भाग निकले. घटना वाली रात से ही मुश्ताक फरार बताया जा रहा है.
घटना वाली रात परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. चोरी के इरादे से तीन लोग छत के रास्ते आंगन में आ गए. इसके बाद शशि के कमरे पहुंच गए. इसी बीच शशि की नींद खुल गई थी. उसने तीनों लोगों को पहचान लिया. तीनों नशे में धुत थे. अगली सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो शशि का खून से लथपथ बेड पर पड़ा शव देख चीखने चिल्लाने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया. छानबीन के दौरान मौके पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ था. जिसकी मदद से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में आसानी हुई थी. पुलिस ने दीपक और भोला के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. तीनों बेहद ही शातिर अपराधी हैं. इन लोगों के खिलाफ कई थाने में गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज है. अब पुलिस मुस्ताक की तलाश में लग गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया है कि थाना पस्चिम सरीरा क्षेत्र में 25/26 की रात में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसका रविवार को खुलासा कर दिया गया है. उसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है.