Nirbhik Nazar

कांग्रेस में रहना है तो लाठी खाने और जेल जाने के लिए रहें तैयार, असमंजस वाले तुरंत छोड़ दें पार्टी !

हल्द्वानी : स्वराज आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान और संगठन के चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुमाऊं भर से पदाधिकारी जुटे थे। बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी रिपोर्ट दी। इस दौरान हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि चुनाव से पहले टिकट की दावेदारी करने वाले नेता अपने आंगन से सीधा दिल्ली यानी हाईकमान के आंगन में पहुँच जाते थे। पार्टी के निर्देश के मुताबिक हर दावेदार को सदस्यता अभियान में 100 किताबें भरनी थी। तब पैसे जमा कर यह लोग किताबें भी ले गए। लेकिन अब जिम्मेदारी के बाबत पूछने पर बात तक नहीं कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि जो लोग पार्टी से जुड़ने के बाद भी असमंजस की स्थिति में हैं वह तुरंत पार्टी छोड़ दें। कांग्रेस में वही लोग रहें, जो संघर्ष कर सकते हैं। साथ ही लाठी खाने और जेल जाने से न डरे। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उत्तराखंड में संगठन को खड़ा करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। इसलिए हाईकमान भी अब सक्रिय हो गया। शुक्रवार को स्वराज आश्रम में राज्यसभा सदस्य जीसी चंद्रशेखर को चुनाव प्रभारी और जय शंकर पाठक व मनोज भारद्वाज को सह प्रभारी के तौर पर कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों और चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे नेताओं से राय-मशविरा के लिए पहुँचे थे। जिसके बाद अलग-अलग जनपदों से आये पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए गुटबाजी को भी हार की वजह बताया। कहा कि कई लोग संगठन के खिलाफ भी काम कर रहे थे। फिलहाल बैठक जारी है। बैठक में विधायक यशपाल आर्य व सुमित हृदयेश के अलावा अन्य नेता भी मौजूद थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 1 5
Users Today : 22
Users Last 30 days : 707
Total Users : 69715

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *