Nirbhik Nazar

अब बिना OTP दिये नहीं निकलेगा ATM से कैश, जानिये ATM से कैश निकालने का पूरा प्रोसेस…

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंकों में गिने जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक ने अब एटीएम से कैश निकासी को लेकर एक बड़ा नियम बना दिया है। इस नियम का पालन अगर खाताधारक नहीं करेंगे तो कैश निकालने में दिक्कत होगी। अगर आप एसबीआई  के एटीएम से 10 रुपये से ऊपर की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना जरूरी होगा। इन नियमों का आप पालन नहीं करेंगे तो आपकी रकम बीच में ही फंस जाएगी। एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए इस कदम को उठाया है।

इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए सबकुछ

SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

बता दें कि ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 8 7
Users Today : 2
Users Last 30 days : 636
Total Users : 70287

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *