देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। जिसमें व्यक्ति की गैर संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर समेत अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग के बाद पूरा विवरण सुरक्षित रखा जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 110 स्वास्थ्य मेलों में डिजिटल हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य निदेशालय में प्रेसवार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों, नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में 18 अप्रैल से बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन के लिए हर जिले के डीएम और सीएमओ को उत्तरदायी बनाया गया है। 18 अप्रैल को मेलों का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर ब्लॉक से करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमजन को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से अहम योजना चलाई जा रही है। इस योजना की चौथी वर्षगांठ पर इन केंद्रों पर टेली कंसलटेशन के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

अमृत महोत्सव के बैनर तले योग एवं आरोग्य सत्रों का आयोजन
मंत्री ने कहा कि 17 अप्रैल को इन केंद्रों पर आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले योग एवं आरोग्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन के स्वास्थ्य को आरोग्य बनाए रखने के लिए योग का महत्व बताया जाएगा। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1464 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें से 1031 उपकेंद्र, 38 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 395 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। मंत्री ने कहा कि मेले में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की सहभागिता प्राप्त कर उनके माध्यम से इसका शुभारंभ किया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को सड़क तक लाने के लिए दी डेढ़ हजार डंडी कंडी
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जिन स्थानों पर सड़क नहीं है, वहां गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को सड़क तक लाने के लिए डेढ़ हजार डंडी, कंडी दी गई हैं। जो लोग मरीजों को इस पर लेकर आते हैं उसका पैसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जा रहा है।
अस्पतालों में चार महीने के भीतर मिलेगी हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के जिला एवं उप जिला अस्पतालों में चार महीने के भीतर हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेेंगी। प्रदेश सरकार इसके लिए वचनबद्ध है। इसके बाद इन अस्पतालों से मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए दो दिन का चिंतन शिविर भी आयोजित किया जा रहा है।