Nirbhik Nazar

VIDEO : फफक कर रो पड़े ओवैसी, मुस्लिमों को लेकर कही ये बात…

हैदराबाद: शुक्रवार को नमाज के बाद एक भाषण के दौरान एआईएमआईएम चीफ ओवैसी कभी भावुक तो कभी आक्रामक तेवर में नजर आए। एक वक्त तो ऐसा आया कि वह अपने अंदाज के बिल्कुल विपरीत फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई पड़े। उन्होंने मुसलमानों पर जुल्म का आरोप लगाते हुए हाल में हुई हिंसा के बाद की कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा, “घरों को तोड़ दिया जा रहा है…दुकानों को तोड़ दिया जा रहा है…….हमें बर्बाद किया जा रहा है….कोई कहता है कि हमें डर हो रहा है….मैं आपको कह रहा हूं डरने की जरूरत नहीं है। खौफ खाने की जरूरत नहीं है। अपने हिम्मत और हौसले को बुलंद रखो।”

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जुमुअतुल-विदा के मौके पर जलसा यूम-उल-कुरान में शुक्रवार (29 अप्रैल) को कहा कि हमारे देश में कई घटनाएं हो रही हैं, मेरे पास कई फोन आते हैं और वे कहते हैं उनके साथ बहुत अन्याय हो रहा है, हम संघर्ष कर रहे हैं और हमारे घरों और दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि हम डरे हुए हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि हम चिंतित हैं। मैं यहां आप सबके सामने खड़ा हूं और कह रहा हूं कि घबराने की जरूरत नहीं है, साहसी बनो। साथ ही ओवैसी भावुक होते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए रोते हैं और प्रार्थना में कहते हैं कि मुसलमानों का उत्पीड़न हमारे देश में हो रहा है। दमन करके वे हमें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दबाया जा रहा है, जिन लोगों की दुकानों को गिराया जा रहा है, जिन लोगों को लाठियों से पीटा जा रहा है, अल्लाह ने कुरान में कहा है कि जो भी मेरी प्रशंसा करेगा, मैं उन्हें कई रास्ते दिखाऊंगा। अगर कोई कहता है कि खरगोन और मध्य प्रदेश में मुसलमानों के घर गिराए जाते हैं तो यह सच है। सेंधवा में 13 घरों को तोड़ा गया और यह सच है। वसीम शेख के शिप को ध्वस्त कर दिया गया था, जिसके दोनों हाथ नहीं थे उस पर आरोप लगाया गया कि उसने पथराव किया था। यह भी सच है कि दिल्ली में जहांगीरपुरी ने अवैध ढांचों को बताकर हिंदू की दुकान समेत मस्जिदों की दीवार और दुकानों को गिरा दिया है।

ओवैसी ने कहा कि अखलाक मारा गया, पीलू खान मारा गया और उत्पीड़क/क्रूर लोग सनें, खुबयाब इब्न अदय खड़े होकर यह कहते हैं कि मैं मौत से नहीं डरता। हम खुबयाब इब्न अदै के सेवकों के दास हैं और हम आपके दमन, सत्ता, सरकार से नहीं डरते हैं और हमें मृत्यु का डर नहीं है। लड़ेंगे तो सब्र से लड़ेंगे और मैदान नहीं छोड़ेंगे। हरियाणा में हमने एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो देखा है, जो खुद को गोरक्षक बताते हैं, उनकी दाढ़ी पकड़ी और उन्हें बेरहमी से पीटा। हरियाणा में एक अन्य व्यक्ति को उसके आवास से अगवा कर लिया गया और आरोप लगाया गया कि उसने गाय की हत्या की और उसे बेरहमी से पीटा गया।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 2 2
Users Today : 7
Users Last 30 days : 690
Total Users : 69722

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *