Nirbhik Nazar

जम्मू-कश्मीर में 16 आईएएस समेत 27 प्रशासनिक अफसर बदले गए, रमेश कुमार जम्मू संभाग के नए मंडलायुक्त 

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात जारी आदेश में 16 आईएएस समेत 27 प्रशासनिक अफसर बदले गए। इसके तहत मंडलायुक्त से लेकर कई जिलों के डीसी बदले गए हैं। मंडलायुक्त डा. राघव लंगर को योजना व निगरानी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इनके स्थान पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार को भेजा गया है। वह मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त सीईओ का भी कार्यभार संभालेंगे। अंशुल गर्ग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए सीईओ होंगे।

सुषमा चौहान को जीएडी में रिपोर्ट करने को कहा गया

आदेश के अनुसार छुट्टी से लौटने पर सुषमा चौहान को जीएडी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बारामुला के डीसी भूपिंदर कुमार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। जम्मू नगर निगम की कमिश्नर अवनी लवासा डीसी जम्मू, डा. सैयद सेहरिश असगर डीसी बारामुला, कठुआ के डीसी राहुल यादव जम्मू नगर निगम के आयुक्त होंगे। गांदरबल की डीसी कृतिका ज्योत्सना डीसी उधमपुर, उप राज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव व निदेशक सूचना राहुल पांडेय को डीसी कठुआ बनाया गया है।

अंकिता कार को अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टैक्स के पद पर भेजा

देवांश यादव-एमडी जेके ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन, मिंगा शेरपा-एडीसी जम्मू, आयुषी सूदन-सीईओ आयुष्मान भारत, श्यामबीर-डीसी गांदरबल, अक्षय लाब्रू-उप राज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव व निदेशक सूचना बनाए गए हैं। अंकिता कार को अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टैक्स के पद पर भेजा गया है।ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रदीप कुमार को निदेशक संग्रहालय, रचना शर्मा-सचिव समाज कल्याण, तारिक अहमद जरगर-निदेशक हैंडीक्राफ्ट कश्मीर के पद पर भेजा गया है।

राजेश शर्मा बने सर्विस सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन खालिद जहांगीर को डीसी कुपवाड़ा, नाजिर अहमद ख्वाजा-क्षेत्रीय निदेशक सर्वे श्रीनगर, अशोक कुमार-मिशन निदेशक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, इंदु कंवल चिब-निदेशक ग्रामीण आजीविका मिशन, हरविंदर कौर-मिशन डायरेक्टर आईसीपीएस, भारत सिंह-सचिव कला, संस्कृति व भाषा एकेडमी तथा राजेश शर्मा-चेयरमैन सर्विस सलेक्शन बोर्ड बनाए गए हैं।

सचिव स्तर पर भी तबादले

प्रशासन की ओर से देर रात सचिव स्तर पर भी तबादले किए गए। इनमें वित्त विभाग के वित्तीय आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल डुल्लू को कृषि उत्पाद विभाग के वित्तीय आयुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज को भेजा गया है।

वे उद्योग विभाग के प्रशासनिक सचिव तथा बोर्ड आफ प्रोफेशनल इंट्रेस एक्जामिनेशन के चेयरमैन का अतिरिक्त दायित्व संभालते रहेंगे। प्रमुख सचिव युवा सेवा आलोक कुमार को नागरिक उड्डयन के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अशोक कुमार परमार को प्रमुख सचिव-जलशक्ति, नवीन चौधरी को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा, एम राजू-आयुक्त सचिव खनन विभाग तथा रश्मिी सिंह को आयुक्त स्टेट टैक्स के पद पर भेजा गया है।

पांच जिलों के एसपी समेत नौ पुलिस अधिकारी बदले

जम्मू। प्रदेश में सात आईपीएस समेत नौ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें पांच जिलों के एसपी बदले गए हैं। गृह विभाग के वित्तीय आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस एसएसपी क्राइम कश्मीर इम्तियाज इस्माइल पररे को कमांडेंट-आईआरपी आठवीं बटालियन, एसपी शोपियां अमृतपाल सिंह को एसएसपी क्राइम कश्मीर, शीमा नबी कसबा-एसपी हंदवाड़ा, एसपी सोपोर सुंधाशु वर्मा-अतिरिक्त एसपी क्राइम जम्मू, एसपी हंदवाड़ा संदीप गुप्ता-एसपी सीआईडी, एसपी पूर्व श्रीनगर तनुश्री को एसपी शोपियां बनाया गया है। कमांडेंट आईआरपी आठवीं बटालियन इम्तिजाय हुसैन मीर को एसएसपी सीआईडी, शब्बीर नवाब-एसपी सोपोर, अमित वर्मा-अतिरिक्त एसपी अनंतनाग बनाए गए हैं। ब्यूरो

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 0 4
Users Today : 11
Users Last 30 days : 696
Total Users : 69704

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *