Nirbhik Nazar

कर्नाटक में चल रहा सियासी नाटक ! 2500 करोड़ में CM पद की बात कहकर फंस गए BJP विधायक ? अब कांग्रेस कर रही है ये मांग…

बेंगलुरु : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान चल रहा है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर हो रही है। दरअसल में भाजपा विधायक के बयान के बाद  से भाजपा पार्टी पर कांग्रेस ने आग की तरह बरस पड़ी है। बता दें कि 2500 करोड़ में मुख्यमंत्री का पद बेचा जा रहा है। बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने हाल ही में दावा किया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा था। बासनगौड़ा ने कहा कि “अगर वो 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लें तो उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके बाद से जांच की मांग कर रही कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी को इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए “।

ANI के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि “जब बासनगौड़ा पाटिल यतनाल के पास सब कुछ उपलब्ध है तो उन्हें (बीजेपी को) और क्या सबूत चाहिए? उन्होंने कहा कि “हम किसी का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं। लेकिन (भाजपा को) पूछना चाहिए कि किसने उन्हें 2500 करोड़ के बदले सीएम पद की पेशकश की थी। इससे पहले, शिवकुमार ने कहा था कि यतनाल पूर्व मंत्री हैं, इसलिए उनके बयान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसे गंभीरता से लेकर केस दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेस इस मामले की जांच की मांग करती है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है। इस पर देश में बहस होनी चाहिए “।

बता दें कि भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने गुरुवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में नेताओं को आगाह करते हुए कहा था कि राजनीति में एक बात समझ लो। आपको सियासत में कई ऐसे चोर मिलेंगे, जो आपसे संपर्क करेंगे और कहेंगे कि वो आपको टिकट दिलवा देंगे। आपको दिल्ली ले जाएंगे। सोनिया गांधी से मिलवाने की बात करेंगे। जेपी नड्डा से मुलाकात कराने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि ” ऐसे लोग मेरे जैसों के साथ भी ये सब कर चुके हैं। कुछ लोग दिल्ली से मेरे पास आए थे। दावा कर रहे थे कि वो मुझे मुख्यमंत्री बनवा देंगे, बस मुझे 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम करना है “।

विजयपुरा से विधायक यतनाल ने बेलगावी में कहा कि ” मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो वाजपेयी सरकार में आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली जैसों के साथ काम कर चुका है। मैंने ये ऑफर देने वालों से पूछा था कि तुम लोगों को पता भी है कि 2500 करोड़ कितने होते हैं। कोई इतना पैसा अपने पास रखता है क्या? उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत लोग घूमते रहते हैं, इसलिए बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि ये विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं “।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 6 7
Users Today : 4
Users Last 30 days : 640
Total Users : 70167

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *