न्यूज़ डेस्क : उर्फी जावेद का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है. इस लेटेस्ट वीडियो को उर्फी ने जब से सोशल मीडिया पर शेयर किया है तब से हर कोई उर्फी के इस नए आउटफिट को लेकर बातें कर रहा है. यहां तक कि उर्फी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं.
उर्फी ने उड़ाए होश
अपने लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद बीच किनारे अब तक से अपने सबसे बोल्ड अवतार में नजर आईं. उर्फी ने जानवरों की शैल से बनी नीले रंग की ब्रा पहनी है और नीचे की ओर पारदर्शी कपड़ा लपेटे हुए हैं. इस वीडियो को उर्फी ने जैसे ही शेयर किया तो देखने वालों के होश ही उड़ गए.
खुद शेयर किया वीडियो
खास बात है कि उर्फी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा- ‘मैंने ये बिकिनी टॉप शैल से बनाया है. इसके साथ ही सी-थू फैब्रिक पैरों पर लपेटा हुआ है.’
हो रहीं जमकर ट्रोल
उर्फी अपने इस लेटेस्ट लुक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘आज कुछ भी नहीं पहना क्या.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अल्लाह से डर.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा- ‘ये सब क्या देखना पड़ रहा है अच्छा है कि मैं अंधा हूं.’ चौथे यूजर ने लिखा- ‘इतना ऐसा करना भी सही नहीं है मैडम.’ पांचवें यूजर ने लिखा- ‘इसकी शकल देखकर दया आती है यार.’