Nirbhik Nazar

बजट से पहले धामी सरकार की तैयारी, ली जाएगी जनता और जनप्रतिनिधियों की रायशुमारी…

देहरादून: उत्तररखंड मे धाकड़ धामी ने बजट के लिए कसरत शुरू कर दी है। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जून महीने में पेश होने वाले बजट को लेकर विभिन्न वर्गों से सुझाव लेने आरंभ कर दिए हैं। आपको बता दें इसी क्रम मे नैनीताल में भावी बजट को लेकर जनता से राय मांगी गई और अब देहरादून में भी इसी तरह से लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। यह सिलसिला अगले कुछ हफ्ते चलेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव भी सरकार के पास पहुंच रहे हैं। जनता के आ रहे इन सुझावों के बीच सरकार को उन चुनौतियों का भी ख्याल करना है जो बजट के लिए बहुत जरूरी है। राजस्व घाटे की भरपाई करके 15वें वित्त आयोग ने राज्य को बहुत बड़ी राहत दी है। इससे राज्य सरकार को पांच साल के लिए 28147 करोड़ मिलेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समाज के विभिन्न प्रतिनिधि समूहों की ओर से बजट पर संवाद कार्यक्रम के दौरान मिले सुझावों के आधार पर सरकार आमजन का बजट तैयार करेगी। बजट मे प्रतिनिधि समूहों के सुझावों को शामिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का आदर्श, अग्रणी और विशेष राज्य बनाएंगे। यानि सीएम धामी ने फिर अपने अनोखे अंदाज़ से साबित कर दिया की वो जनता के हितों का बराबर ख्याल रखते हैं।

एक तरफ जहां सीएम धामी की इस पहल से जनता खुश वहीं अन्य राजनीतिक दल भी इसे अच्छा बता रहे हैं कांग्रेस का कहना है की ये अच्छी पहल है लेकिन बीजेपी विधायकों के ऊपर कांग्रेस ये आरोप भी लगा रही है की बीजेपी विधायकों मे कोई विज़न नहीं है। वहीं कांग्रेस ने ये भी तंज़ कसा है की बीजेपी विधायको का ध्यान तो इस ओर है नहीं इसलिए ज़हीर तौर पर सरकार जनता की राय से चलेगी और चलना भी चाहिए क्योंकि बजट जनता के लिए होता है। आम आदमी पार्टी का कहना है  की सरकार को 5 साल मे ये तक नहीं पता चला की कितने कहाँ कितने मद मे जनता को बजट की आवश्यकता है अब सरकार जनता की राय लेकर बजट पेश करने का शिगूफ़ा छोड़ रही है। जून मे बजट पेश होना है जो जनप्रतिनिधियों और जनता के अलावा हर तबके के कारोबारियों की राय के बाद तैयार किया जाएगा अब देखने वाली बात ये होगी की पेश होने वाले बजट मे जनहितों का कितना ध्यान रखा जाता है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 0 3
Users Today : 10
Users Last 30 days : 695
Total Users : 69703

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *