Nirbhik Nazar

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई से बढ़कर आएगी सैलरी, जानिये न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन…

नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वो अच्छी खबर आ ही गई जिसकी उन्हें प्रतीक्षा थी. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब सीधे 38 प्रतिशत हो जाएगा. इस इजाफे का लाभ उन्हें वेतन में बंपर इजाफे के तौर पर नजर आएगा. वही निंरतर बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) को जुलाई में बढ़ाया जा सकता है. मार्च में आए ऑल इंड‍िया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AICPI) से यह निर्धारित हो गया है क‍ि जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है.

गौरतलब है कि जनवरी एवं फरवरी 2022 के AICP Index में गिरावट हुई थी. जनवरी में जहां AICP इंडेक्‍स का आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था, जबकि मार्च में ये 1 अंक बढ़कर 126 पर पहुंच गया. अभी अप्रैल-मई तथा जून के नंबर्स आने शेष हैं. अगर यह आंकड़ा 126 से ऊपर जाता है तो सरकार डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. वही यदि सरकार 4 प्रतिशत डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो जाएगा. अब यहां देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी वृद्धि होगी.

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन:-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी-  56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) – 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) -19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21,622-19,346 = 2,276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा – 2,276X12= 27,312 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन:-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) – 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा – 720 X12= 8,640 रुपये

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 6 3
Users Today : 22
Users Last 30 days : 647
Total Users : 70163

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *