Nirbhik Nazar

नहीं बर्दाश्त कर पाया सौतेली माँ का सितम, 12 साल के लड़के ने लगा ली फांसी ! बाप ने कराया  माँ को गिरफ्तार…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मासूम बच्चों के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कानपुर के खरेपुर इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब 12 साल के लड़के का शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया। बच्ची की दादी ने अपने छोटे बेटे अतुल गुप्ता को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के पैर में चोट के निशान और खून बहने के निशान पाए गए हैं। लड़के के पिता का दावा है कि बच्चे की सौतेली मां उसे हर दिन पीटती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में ले लिया गया है। 2010 में बच्चे को जन्म देने वाली मां का देहांत हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमंत विहार थाने में रात लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली कि खरेपुर इलाके में देव गुप्ता नाम के 12 साल के लड़के का शव लटका हुआ मिला है। परिवार द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके का मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *