Nirbhik Nazar

“स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट” , 7 CEO बदले, क्या अब बदलेगी देहरादून की तस्वीर…

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी यानि देहरादून का “स्मार्ट सिटी” बनना शायद शहरवासियों के लिए सपना ही रहेगा आपको बता दें की प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 2017 मे शुरू हुआ था और अब 2022 यानि पूरे 5 साल बाद भी स्मार्ट सिटी बनने की कवायद पूरी नही हो पाई और कई सौ करोड़ रुपए भी खर्च कर दिये गए कई ठेकेदारों को काम मे लापरवाही बरटने पर हटाया गया उन पर मुकदमा किया गया लेकिन नतीजा 0 निकला। काम की चाल फिर कछुआ गति से चल रही है और ये कब पूरा होगा और कब देहरादून स्मार्ट बनेगा कुछ नहीं कहा जा सकता। आपको बता दें 2017 में केन्द्र की मोदी सरकार ने देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का बीड़ा उठाया था इसके मद्देनजर  देहरादून के कायाकल्प के लिए मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 1407 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की थी। जिसमें से अब तक कई सौ करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। हद तो ये है कि स्मार्ट सिटी अपनी  डेडलाइन जून 2022 को पार कर चुकी है लेकिन अभी भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मात्र 40 फीसद काम हुआ है।

करीब साढ़े चार साल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून में सातवें सीईओ की तैनाती हुई है। जबकि योजनाओं पर नजर दौड़ाएं तो 50 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो पाया है। कई प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हो पाए हैं। इससे पहले आईएएस दिलीप जावलकर, शैलेश बगौली,आशीष श्रीवास्तव, रणवीर चौहान, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. आर राजेश कुमार कुमार सीईओ का पद सम्भाल चुके हैं। अब सातवें सीईओ के तौर पर आईएएस सोनिका सीईओ का पद संभालेंगी। उनके सामने अधूरे प्रोजेक्टों पर समय से काम पूरा चुनोती होगी। जबकि अगले साल जून माह के अंत तक काम पूरे करने की समयसीमा तय है। कोरोना के चलते पहले ही सरकार एक साल का अतिरिक्त समय कार्यदायी संस्थाओं को दे चुकी है। जबकि ग्रीन बिल्डिंग जैसी महत्वपूर्ण योजना पर काम शुरू होना अभी बाकी है। स्मार्ट रोड के लिए चयनित चकराता रोड पर काम शुरू नहीं हो पाया है। बरसात के चलते ज्यादातर जगह काम ठप पड़ा है। अब सवाल ये उठता है की क्या CEO बदलकर काम पूरा हो पाएगा ? और शहरवासियों के लिए देहरादून कब स्मार्ट बनेगा ?

मुख्य बातें  

देहरादून स्मार्ट सिटी की नई CEO बनाईं गईं सोनिका

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे बदले गए अब तक 7 CEO

7 CEO बदलने के बाद भी देहरादून स्मार्ट सिटी का काम अधूरा

क्या CEO बदलने से होगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा ?

स्मार्ट सिटी देहरादून प्रोजेक्ट पूरा होने की डेड लाइन खत्म

बरसात में बदहाल हो गई स्मार्ट सिटी देहारादून

स्मार्ट सिटी देहारादून की सड़कों पर उछल रहा कीचड़

सड़कों के गड्ढों मे भरा पड़ा है गंदा पानी

पलटन बाज़ार मे लटके पड़ें हैं बिजली के तार

चाँदनी चौक जैसा बनना था पलटन बाज़ार

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 3 2
Users Today : 17
Users Last 30 days : 700
Total Users : 69732

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *