Nirbhik Nazar

राष्ट्रपति चुनाव से पहले विधायकों का प्रशिक्षण, सीएम ने कहा-एक-एक वोट अहम, सजगता से करें मतदान

देहरादून: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मॉक ड्रिल में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद रहे। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने के लिए बसपा के दो और दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मॉक ड्रिल में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने सभी विधायकों का आह्वान किया कि वे पूरी सजगता और जागरूकता के साथ मतदान करें। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट का महत्व है। कोई भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। इससे पूर्व  भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में सीएम व प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यों का किया मार्गदर्शन।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि रविवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मतदान प्रक्रिया को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों को मतदान के बारे में बताया गया।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *