Nirbhik Nazar

6 महीने के अंदर ही चली गई 6 बेटियों की आवाज़, स्वास्थ्य टीम ने पहुँचकर की बैरा जांच…

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में इस मामले के आने के बाद से हर कोई हैरान है। शहर में पहली बार ऐसा हुआ है कि 6 महीने के अंदर पांच बहनों की आवाज चली गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ली। शहर के गांव में छह महीने के अंदर एक ही परिवार की छह बेटियां बोल नहीं पा रही। इतना ही नहीं स्वजनों का कहना है कि पहले थोड़ा-थोड़ा बोलती थी लेकिन अब वह भी नहीं बोल पाती। टीम ने पहुंचकर जांच के साथ परिजनों से जानकारी ली।

पहले रुक-रुक कर थीं बोलती

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के लोनार थाना क्षेत्र के बावन कस्बे के मोहल्ला खेड़ा का है। गांव के निवासी जामेद अली की छह बेटियां है, बड़ी बेटी तबस्सुम 15 वर्ष की है। उसके बाद अलशिफा 11 वर्ष, नाजिया 9 वर्ष, महक 7 वर्ष, शायरा 5 वर्ष और राबिया 2 वर्ष की हैं। छह महीनों में पांचों बेटी की आवाज जाने के बाद परिजनों का कहना है कि पहले रुक-रुक बोलती थी। लेकिन पिछले 6 महीने के अंदर सभी की आवाज चली गई है। अब वह न ही बोल पा रही हैं और न ही सुन पा रही हैं। इनमें सबसे छोटी बेटी राबिया ही बोल पाती है।

जानिए आखिर क्या है बैरा जांच

इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। बावन सीएचसी से डॉ. इकराम हुसैन ने बताया कि अपनी टीम के साथ जांच-पड़ताल कर परिवार से जानकारी ली। पांचों की जांच करने के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज मिश्रा को जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी ने सभी बच्चों की बैरा नामक जांच कराकर रिपोर्ट दिखाने की बात कही है। इस जांच में कान की बीमारियों फुंसी, फोड़े, मोम का इकट्ठा होना, सुनाई न देना जैसी अन्य बीमारियों की जांच की जाती है। इसमें सुनने की क्षमता की जांच ऑडियोमीटरी तकनीक से की जाती है और इलेक्ट्रोड को चेस्ट के बजाय स्कल (खोपड़ी) पर लगाकर बहरेपन या सुनने की क्षमता का पता लगाया जाता है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *