Nirbhik Nazar

टीचर ने बनाई बिन पेट्रोल-डीजल से चलने वाली इतनी शानदार कार, की आनंद महिंद्रा भी बैठे दिल हार, VIDEO शेयर करके दिया ये शानदार ऑफर, आप भी देखिये…

न्यूज़ डेस्क महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. कभी अपने ट्वीट्स से लोगों को इंस्पायर करते हैं तो कभी अपने जवाबों से उनका दिल जीत लेते हैं. लेकिन कोई ऐसा शख्स भी है जिसने इस बिजनेस टाइकून का दिल जीत लिया है. ये शख्स जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाला गणित का शिक्षक है. इस शख्स ने बड़े ही कमाल की इनोवेशन को अंजाम दिया है. बता दें कि इसने सोलर पॉवर से चलने वाली प्रोटोटाइप कार बनाई है.

 नहीं देखी होगी ऐसी कार

हाल ही में आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट में महिंद्रा ने बिलाल अहमद का जिक्र किया है. बिलाल अहमद ने ग्रीन मोड के तहत पेट्रोल-डीजल की जगह सोलर पॉवर से चार्ज होने वाली कार बनाई है. आखिर ये कार दिखने में कैसी है और किस तरह से चलती है, ये देखने के लिए आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें…

दिया शानदार ऑफर

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की छत समेत दरवाजों, बोनट और पिछले पार्ट्स में भी सोलर पैनल लगाया गया है. आनंद महिंद्रा ने इस इनोवेशन की सराहना करते हुए मदद करने की बात भी कही है. महिंद्रा ने शानदार ऑफर के बारे में बताते हुए लिखा कि क्या महिंद्रा रिसर्च वैली में उनकी टीम इसे डेवलप करने के लिए बिलाल अहमद के साथ काम कर सकती है.

कई सालों की मेहनत का नतीजा

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रोटोटाइप को बनाने के लिए बिलाल को 11 साल लग गए. बिलाल ने 1950 के कार मॉडल को मोडिफाई किया है. बता दें कि कार के अंदर चार्जिंग के लिए कुछ पॉइंट भी लगाए गए हैं. अगर महिंद्रा के ऑफर को स्वीकार कर लिया गया तो उनकी कार एक जबरदस्त मॉडल की तरह जल्द ही सड़क पर भी उतर सकती है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 7 9
Users Today : 16
Users Last 30 days : 652
Total Users : 70179

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *