Nirbhik Nazar

इस दरोगा ने दिया BJP विधायक समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब, देखिये VIDEO

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भाजपा के एक विधायक और पुलिस के दरोगा में तीखी बहस हो गई। इस दौरान विधायक के एक समर्थक ने कहा कि पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जिताया है। भाजपा की सरकार है… याद रखना। इस पर दरोगा ने भी करारा जवाब दे डाला। वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

किसी केस के मामले में जानकारी करने गए थे विधायक जी

दरअसल, कानपुर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से राहुल बच्चा भाजपा के विधायक हैं। वह किसी मुकदमे के मामले में जानकारी के लिए समर्थकों के साथ थाने में गए थे। जहां उनकी वहां मौजूद एक दरोगा से बहस होने लगी। देखते ही देखते मामला गर्म हो गया। मामला तीखी बहस में बदल गया। इस दौरान विधायक के एक समर्थक ने कहा है कि पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जिताया है। भाजपा की सरकार है.. याद रखना आप। आपने इस तरह से इनसे बात की है।

दरोगा के जवाब पर भड़के विधायक के समर्थक

इस पर दरोगा ने विधायक के समर्थक को जवाब दिया, अच्छा… 20 करोड़ की आबादी में सलेक्शन हमारा भी हुआ है। इसके बाद फिर संस्कारों पर बहस होने लगी। वहीं भाजपा विधायक ने कहा कि वह कोई डकैत नहीं हैं। उनका रिकॉर्ड चेक कर लें। वहीं पास में खड़े व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। भाजपा विधायक ने इस बारे में बताया कि वह किसी मामले की जानकारी के लिए थाने में गए थे, लेकिन थाने में दरोगा ने गलत व्यवहार किया।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *