Nirbhik Nazar

Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी को NAAC का `A’Plus Grade: स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों ने भी मनाया जश्न…

देहरादून: कामयाबी के नए पायदान लगातार पार कर रही डीम्ड यूनिवर्सिटी Graphic Era का दर्जा और बढ़ाते हुए National Assessment And Accreditation Council (NAAC) ने उसको `A’ Plus Grade से नवाजा है। विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर Grade देने का अधिकार केंद्र सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी NAAC को है। देश में Ranking के मामले में बड़ी छलांग के बाद GEDU की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। NAAC ने अपने कई दिनों के सघन परीक्षण और मूल्यांकन के  बाद ये GEDU को ताजा ग्रेड दिया है। इस विवि के Students को मिलने वाले शानदार प्लेसमेंट, नई तकनीकों से सुसज्जित Labs, नई खोजों और उच्च स्तरीय फैकल्टी के साथ ही बेहतरीन उपलब्धियों को ग्रेड देने का आधार बनाया जाता है। इन क्षेत्रों में GE ने कई सालों से अन्य विवि को खासा पीछे छोड़ने में सफलता पाई है। नैक से `ए’ प्लस ग्रेड मिलने की खुशी में विवि Campus में फौरन जश्न मनाया जाने लगा।

 कुछ ही देर में सैकड़ों फैकल्टी और छात्र-छात्राएं बीटेक ऑडीटोरियम में एकत्र हो गए। ढोल नगाड़े की थाप भी फटाफट सुनाई देने लगीं। सभी के नाचने का सिलसिला शुरू हो गया। विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र-छात्राएं भी इस खुशी में शरीक होने से नहीं चूके। मिठाइयां भी बांटी गईं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य की अकेली यूनिवर्सिटी है, जिसे केंद्र सरकार की NIRF रैंकिंग में लगातार तीसरे साल टॉप सौ यूनिवर्सिटी में शामिल होने का सम्मान मिला है। इस बार ग्राफिक एरा को देश भर में 74 वीं रैंक मिली है। इंजीनियरिंग में देश भर में 64 वीं,मैनेजमेंट में 65 वीं रैंक हासिल की है।

इस सत्र में स्नातक स्तर पर 50.17 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट ने ग्राफिक एरा को नई पहचान दी है। खुशी के पल में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डा कमल घनशाला और कुलपति डॉ संजय जसोला ने नैक के ए प्लस ग्रेड के पोस्टर का विमोचन भी किया। डॉ कमल घनशाला ने इस कामयाबी का श्रेय छात्र-छात्राओं, एलुमिनाई, शिक्षकों और अभिभावकों को देते हुए कहा कि ये बड़ी कामयाबी हमारी और ज्यादा अच्छा करने की जिम्मेदारी को बढ़ाती है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ जे कुमार और दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी इस मौके पर मौजूद थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 2 5
Users Today : 10
Users Last 30 days : 693
Total Users : 69725

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *