बस्ती : यूपी के बस्ती में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले मध्याह्न भोजन का राशन बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने रास्ते पकड़ लिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया. कप्तानगंज विकासखंड के बघौड़ा गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनने के लिए आने वाले राशन से विद्यालय में बच्चों के लिए भोजन बनाने की बजाय राशन को बाजारों में बेच दिया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गांव के कोटेदार के यहां से एक ठेले पर लादकर राशन विद्यालय के लिए जा रहा था. आरोप है कि विद्यालय ले जाते समय रास्ते में ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय ने राशन को कप्तानगंज के बेलसड चौराहे पर बेचने के लिए भेज दिया.
वीडियो बनाकर किया वायरल
गांव के कोटेदार राशन को रिसीव कराने के लिए रजिस्टर लेकर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में राशन नहीं पहुंचा था. कोटेदार ने राशन को लेकर आने वाले ठेला चालक को खोजना शुरू किया. विद्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर बेलसड जाने वाले मार्ग पर एक पुलिया के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जब ठेला चालक से राशन इधर ले जाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इसे बेलसड ले जाने के लिए कहा है. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फूले अधिकारियों के हाथ-पांव
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे और मौके पर जांच करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज राजेश कुमार विद्यालय पर पहुंचे जहां पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण भी पहुंचे. खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने ठेला चालक से राशन को ले जाने से संबंधित जांच की तो ठेला चालक राम शंकर ने बताया कि कोटेदार ने हमको राशन विद्यालय पर ले जाने के लिए कहा. मैं राशन लेकर कोटेदार के घर से स्कूल पर जा रहा था तभी रास्ते में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय मिल गए और उन्होंने मुझे राशन स्कूल पर ले जाने के बजाय बेलसड़ चौराहे पर ले जाने के लिए कहा.
प्रधानाध्यापक किया गया सस्पेंड
इतना ही नहीं ठेला चालक रामशंकर ने बताया कि, कुछ दिन पूर्व भी विद्यालय के प्रधानाचार्य के कहने पर राशन को बेलसड़ चौराहे पर बेचने के लिए ले गया था. शिक्षक द्वारा राशन के मामले और स्कूल शिक्षकों और ग्रामीणों के प्रति उसकी भाषा शैली को लेकर भी लोगों मे काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं विद्यालय में तैनात महिला शिक्षकों ने भी शिक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. महिला ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से सैकड़ों ग्रामीणों के बीच की. वहीं मामले में जिम्मेदार अधिकारी आरोपी शिक्षक को बचाने और लीपापोती करने में लगे हुए हैं. बीएसए इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. फिलहाल आरोपी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है.