चेन्नईः स्कूल में बच्चे शैतानी तो करते ही हैं। कई बार देखा गया है कि बच्चे अन्य बच्चों को वॉशरूम में बंद कर देते हैं। ऐसा कम ही देखा गया है कि छात्रों ने शिक्षकों को को वॉशरूम में बंद कर दिया गया हो। लेकिन चेन्नई के एक स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जहां तीन छात्रों ने टीचर्स के साथ ऐसी हरकत कर दी कि शर्म से सिर झूक जाएगा। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बुलानी पड़ गई। वहीं, पुलिस ने स्कूल के तीन छात्रों का सुधार गृह भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने प्रधानाचार्य और टीचर्स को चेतावनी दी थी कि वे छात्रों से अच्छा व्यवहार करें, लेकिन वे नहीं मानें। टीचर्स छात्रों के प्रति अपना खराब व्यवहार जारी रखा। इसी बात से नाराज छात्रों ने कुछ शिक्षकों को शौचालय में बंद कर दिया।
वहीं, मामला इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई और छात्रों को सुधार गृह भेजना पड़ गया। मामले में शिक्षा विभाग ने जांच के बाद बाकी छात्रों को अनुशासन में लाने के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का निर्णय लिया है। स्कूल स्टाफ और पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने और उनके माता-पिता को भी सेशन के लिए बुलाने की योजना बनाई है।