Nirbhik Nazar

अंकिता के हत्यारों को जल्द मिलेगी सजा, फास्ट ट्रैक में ले जाएंगे मामला, बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं – CM धामी

देहरादून: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हत्याकांड से देवभूमि उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई. खुद यह बात राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकार की. इस घटना को लेकर सीएम धामी काफी सख्त हैं. अंकिता के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की बात दोहराते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें जल्द सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाया जाएगा. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. बता दें, यहां शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नंदा गौरा योजना के तहत 80 हजार बालिकाओं को डिजिटल रूप से धनराशि देने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उस बेटी के शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं- धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारी बेटियों के साथ इस तरह की घटना मन में क्रोध पैदा करती है और घटना के दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाएगा. प्रदेश की बेटियों के अपमान को सरकार का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बेटी अंकिता के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी, जो इस प्रकार के घृणित अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित होगी.

जांच के SIT गठित की गई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की तेजी से जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा चुका है, जबकि इसमें संलिप्त लोगों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी.

बता दें, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी.

चीला नहर से बरामद हुआ था अंकिता का शव

इससे पहले, अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पूछताछ में उसकी हत्या की बात स्वीकार की थी. आरोपियों की निशानदेही पर अंकिता का शव 24 सितंबर को चीला नहर से बरामद किया गया था. मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है. घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

अंकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग

इस हत्याकांड से पूरे राज्य में रोष है, जहां अंकिता के हत्यारों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग को लेकर लोगों ने कई घंटों तक श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित रखा. अलकनंदा नदी के तट पर रविवार शाम अंकिता के अंतिम संस्कार में भी हजारों लोगों की भीड़ शामिल हुई और उसके लिए इंसाफ की मांग की.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *