आगर मालवा : मध्य प्रदेश के आगर मालवा में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अंग्रेजों के जमाने के 282 बेशकीमती सिक्के मिल गए. जब प्रशासन को पता चलो तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी सिक्के जब्त कर लिए. बताया जा रहा है कि बच्चे जमीन कुरेद रहे थे, तभी सिक्के निकल आए. जानकार को बुलवाकर सिक्कों की कीमत का आकलन कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार, आगर मालवा जिले के पास ग्राम मैना में करन सिंह पुत्र दुलेसिंह पंडा के बाड़े में मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चे जमीन को कुरेदने लगे, तभी वहां से सिक्के निकलने लगे. जमीन से कुल 282 ब्रिटिश शासन काल के सिक्के निकले. सिक्के निकलने की खबर पूरे गांव में फैल गई.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार
सिक्के मिलने के बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी. सूचना मिलने के बाद तहसीलदार विजय सेनानी व थाना प्रभारी विजय सागरिया मौके पर पहुंचे और सिक्कों को जब्त कर थाने लेकर पहुंचे. प्रशासन सिक्कों की जांच कर रहा है. उनकी कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है.
इस मामले को लेकर तहसीलदार विजय सेनानी का कहना है कि स्थानीय ज्वेलर्स को बुलाकर सिक्कों की जांच करवाई जाएगी, उसके बाद ही इनकी कीमत का अंदाजा लग पाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि चूंकि ये सिक्के चांदी के हैं, ऐसे में एक सिक्के की कीमत 800 रुपए आंकी जा रही है. जांच पड़ताल के बाद इन सिक्कों को जिला कोषालय में जमा कराया जाएगा.