Nirbhik Nazar

मोबाइल चोरी के शक में बच्‍चे को कुएं में लटकाया, पुलिस पर VIDEO बनाने वाले युवक को पीटने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला…

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, इलाके के एक दबंग ने एक 9 साल के बच्चे को मोबाइल चोरी के शक में कुएं में लटकाए रखा. मासूम रोता-बिलखता और विनती करता रहा मगर उस दबंग ने बच्चे की एक न सुनी, इस घटना को वहां मौजूद एक अन्य युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसको देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी. मामला बढ़ता देख पुलिस भी एक्टिव हुई और लवकुशनगर थाना इलाके में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. एएसपी विक्रम सिंह ने बताया, “मामला आते ही हमने पुलिस को मौके पर भेजा था. हमने IPC 308 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने पीड़ित बच्चे के माता पिता से पूछा कि वीडियो किसने बनाया. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर वीडियो बनाने वाले युवक को चौकी में बुलाया गया, आरोप है कि युवक के साथ चौकी में बदसलूकी की गई, उसे यह कहकर पीटा गया कि अगर तू वीडियो न बनाता तो इतना राय़ता नहीं फैलता.

युवक ने बताया कि वह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कुएं के पास पहुंचा था, उसने देखा कि एक शख्स बच्चे को कुएं में लटकाए हुए हैं. उसने आरोपी से बच्चे को बाहर निकालने का निवेदन भी किया लेकिन गुस्से में आग बबूले आरोपी ने साफ कह दिया कि जब तक मोबाइल नहीं मिलता, तब तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बच्चे के माता-पिता शाम को जब अपने बेटे को ढूंढ रहे थे तो युवक ने ही उन्हें इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे परिजन वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपने बच्चे को छुड़ाया था.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 3 0
Users Today : 15
Users Last 30 days : 698
Total Users : 69730

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *