Nirbhik Nazar

आधार कार्ड मे आप खुद बदल सकते हैं जन्मतिथि, ये है तरीका…

न्यूज़ डेस्क:  अगर आधार में अपकी जन्मतिथि गलत हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसान तरीके से घर बैठे अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) को ऑनलाइन सही कर सकते हैं. अगर आप घर बैठे ऑनलाइन जन्मतिथि बदलते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए फीस देनी होगी. फीस जमा करने के कुछ दिनों बाद आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल जाएगी. बता दें कि आज के समय में पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करने से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलने तक आधार ज्यादातर कामों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जरा सी गलत जानकारी भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकती है और इसलिए आधार कार्ड को अन्य दस्तावेजों के साथ अपडेट (Update) रखना जरूरी है. वहीं अगर आपके आधार कार्ड में आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत है तो आप इसे खुद घर बैठे ऑनलाइन सही कर सकते हैं. हालांकि आप आधार सेंटर में जाकर भी इसे सही करा सकते हैं, लेकिन अगर आप खुद अपनी डेट ऑफ बर्थ सही करना चाहते हैं तो आपको ये तरीका अपनाना होगा.

आधार कार्ड में ऐसे सही करें डेट ऑफ बर्थ

  • सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां आने पर आपको लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने से पहले आपको अपना आधार नंबर और वहां दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • अब इसके बाद आपको ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा. ध्यान रखें कि ये ओटीपी केवल 10 मिनट के लिए ही वैध होता है.
  • लॉगिन करने के बाद होमपेज पर आप अलग-अलग सेवाओं तक पहुंच सकते हैं.
  • डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट होगा.
  • अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट के बाद आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम में मामूली सुधार, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, भाषा और एड्रेस में सुधार कर सकते हैं.
  • अब आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यहां दिख रहे ऑप्शन में से डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना होगा.
  • डेट ऑफ बर्थ सही करने के लिए आपके पास ओरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी जरूर होनी चाहिए.
  • सुनिश्चित करें कि डॉक्यूमेंट आपके नाम पर है और वह मान्य है
  • अब उस डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • आपको ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपए का पेमेंट करना होगा.
  • आप इस पेमेंट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. ये रकम नॉन-रिफंडेबल है.
  • पेमेंट फेल होने की स्थिति में आप फिर से पमेंट करने की कोशिश कर सकते हैं.
nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 7 9
Users Today : 16
Users Last 30 days : 652
Total Users : 70179

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *