Nirbhik Nazar

नई शिक्षा नीति पर गुरुग्राम मे बोले धामी, –  PM मोदी के दिशा निर्देशन में तैयार नई शिक्षा नीति में मनुष्य से मानवता तक और अतीत से आधुनिकता तक सभी बिंदुओं का समावेश…

देहरादून: बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा (CM Dhami on Haryana tour) के गुरुग्राम दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने एसजीटी विश्वविद्यालय बुधेरा (CM Dhami reached SGT University) में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय की स्थापना श्रीगुरु गोबिंद सिंह महाराज के नाम पर हुई. विवि ने शिक्षा जगत में किए गए अपने कार्यों द्वारा अपने इस नाम को चरितार्थ किया है. गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जहां एक ओर महान योद्धा थे. वहीं दूसरी ओर वे अद्वितीय लेखक, विचारक और विश्व में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण करने वाले विराट व्यक्तित्व भी थे.

सीएम धामी ने कहा शौर्य, समर्पण और बलिदान से परिपूर्ण उनका जीवन न केवल भारतवासियों के लिए प्रेरणापुंज है, बल्कि समस्त विश्व के लिए एक पाथेय का कार्य भी करता है. वे शिक्षा के प्रचार-प्रसार को विशेष महत्व दिया करते थे. उन्होंने कहा किसी भी देश के समन्वित विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण माध्यम शिक्षा है. शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा निर्देशन में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में मनुष्य से मानवता तक और अतीत से आधुनिकता तक सभी बिंदुओं का समावेश है. नई शिक्षा नीति समय की मांग थी. उन्होंने कहा आजादी के अमृतकाल में नए भारत के निर्माण और सामर्थ्य को सार्थक करने में यह शिक्षा नीति अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करने में सफल होगी. नई शिक्षा नीति में मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया है.

मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है. नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करने होंगे. यह महान कार्य तभी पूर्ण होगा जब नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से पूरे देश में लागू हो जाएगी. शिक्षा नीति को लागू करने के इस अभियान में हमारे शिक्षक पूर्ण उत्साह से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है, जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 1 5
Users Today : 22
Users Last 30 days : 707
Total Users : 69715

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *