Nirbhik Nazar

8 फीट की सुरंग बनाकर बैंक में घुसे चोर, ‘गिरवी’ रखा 1.812 किलो सोना लेकर हुए रफूचक्कर, 35 लाख नकद नहीं ले गए  

कानपुर: कानपुर के सचेंडी स्थित स्टेट बैंक शाखा में गुरुवार रात करीब 1 करोड़ के सोने की चोरी हुई है बताया जा रहा है की चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से में 8 फीट की सुरंग बनाई जो सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। फिर स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला। गोल्ड चेस्ट में 29 लोगों के जेवरात रखे हुए थे। घटना भौती की है।

चोर 35 लाख नगद बैंक में ही छोड़ गए

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्ननर बीपी जोगदंड मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां एक रोचक बात यह है कि गोल्ड चेस्ट के ठीक बगल में एक और सेफ रखी थी। इसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे। मगर, चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है। यह रकम बैंक में सुरक्षित मिली है। यह 1969 की SBI ब्रांच है। सन् 1997 में भी इस बैंक ने ठीक इसी तरह सोने की चोरी को ठीक इसी तरह अंजाम दिया था। ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह बैंक स्टाफ काम पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। चोरों ने इलाके के किसी व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी। सबसे पहले चोरों ने बैंक के अंदर से सटीक रैकी की। उन्होंने तय किया कि बैंक के अंदर दाखिल होने के लिए बैंक की पिछली दीवार से सुरंग बनाई जा सकती है। यहां पिछले हिस्से में आबादी नहीं थी।

 बैंक मैनेजर ने क्या कहा

बैंक मैनेजर ने बताया कि यहां पिछले हिस्से में आबादी नहीं थी। रात में बैंक के पीछे चोर पहुंचे है। दीवार पुरानी बनी थी। आसानी से टूट गई, इसके बाद सुरंग खोदी गई। करीब 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई गई। यहां रैकी इतनी सटीक थी कि चोर सीधे स्ट्रांग रूम के नीचे पहुंचे। वो साथ में एक छोटा ड्रिलर भी लेकर पहुंचे थे। RCC की फर्श को तोड़कर अंदर पहुंचे। यहां दो सेफ रखी हुईं थी। उन्होंने सिर्फ गोल्ड सेफ को टारगेट किया। उसके बगल में रखी कैश सेफ को टच भी नहीं किया। एक गैस कटर की मदद से गोल्ड सेफ को काटा, फिर 1.812 किलो सोना सुरंग के रास्ते ही बाहर ले गए।

बैंक मैनेजर ने बताया कि इस चोरी में बदमाश मौके पर 35 लाख रुपए छोड़ गए। पुलिस मान रही है कि उन्हें सोना चोरी करने में ही सुबह हो गई होगी। पकड़े जाने के डर से वो कैश की सेफ को मौके पर ही छोड़ गए। सिर्फ सोना लेकर भागे है। ये सोना गोल्ड लोन लेने वाले 29 लोगों का था। उनकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। नीरज राय ने बताया कि बैंक में करीब 15 दिनों से ऑडिट चल रहा था। इसके चलते रात करीब 11 बजे तक ऑडिट टीम और कुछ बैंक कर्मचारी रहते थे।

बैंक के अंदर रैकी, स्ट्रांग रूम का CCTV खराब मिला

जिस तरह से चोरी हुई है, उससे इस बात का शक है कि पूरी प्लानिंग के बाद चोरों ने वारदात की। इसलिए पुलिस बैंक के CCTV खंगाल रही है। मगर, बैंक के जिस हिस्से में बदमाश थे, उस स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी पुलिस को खराब मिला है। शक है कि रैकी के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को शक है कि इस चोरी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए सभी से पूछताछ की जा रही है।

सोना लेकर जाने के लिए चोरों के गाड़ी लेकर आने का शक

पुलिस ने कानपुर के बॉर्डर एरिया को ब्लॉक किया गया है। बैंक की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग हो रही है। क्योंकि, इतना सोना लेकर जाने के लिए बदमाशों को बड़ी गाड़ी की जरूरत होगी। ऐसे में संदिग्ध गाड़ियों को बाजार के सीसीटीवी में पुलिस की एक टीम ढूंढ रही है। ताकि चोरों के बारे में पता लगाया जा सके।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 7 2
Users Today : 9
Users Last 30 days : 645
Total Users : 70172

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *